राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर स्नेक मैन के नाम से मशहूर हैं. वे अभी तक लोगों के घरों से हजारों सांपों और अन्य जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं.
कलेक्ट्रेट परिसर से ब्लैक कोबरा का किया रेस्क्यू
आपको बता दें कि राजगढ़ व आसपास के क्षेत्र में लोगों के घरों में छुपकर बैठने वाले जहरीले जानवरों को अपने घरों से बाहर निकालने के लिए लोग स्नेक मैन यानी की दिनेश गुर्जर को याद करते हैं. यदि वे राजगढ़ में होते हैं तो मौके पर पहुंचकर उन जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं. हाल ही में उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से एक जहरीले ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा है.
हजारों सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
गौरतलब है कि कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर एक ओर जहां अपना पुलिस का दायित्व निभाते हुए अपराधियों को पकड़ते हैं. वहीं वे दूसरी ओर लोगों की जहरीले जानवरों से रक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए निशुल्क मदद भी करते हैं. एक पशु प्रेमी होने का भी फर्ज वे बाखूबी निभा रहे हैं. दिनेश गुर्जर हजारों सांप और अन्य जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुके हैं. वे बताते हैं कि जिस घर में से वे जहरीला जानवर पकड़ते हैं. उस घर का पानी तक नहीं पीते हैं. वे यह काम अपनी स्वेच्छा से करते हैं.