मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां अपराधी ही नहीं! जहरीला कोबरा भी पकड़ती है राजगढ़ पुलिस, यकीन न आए तो ये वीडियो देखिए - Rajgarh Police Rescues Snakes

पुलिस का जिक्र आते ही लोगों के दिमाग में अपराधियों को पकड़ना याद आता है, लेकिन राजगढ़ की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के अलावा सांप व जहरीलें जानवरों को पकड़ने के लिए मशहूर है. कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल दिनेश गुर्जर अब तक हजारों सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं.

RAJGARH POLICE RESCUES SNAKES
स्नैक मैन दिनेश गुर्जर ने हजारों सांपों को पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 9:04 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर स्नेक मैन के नाम से मशहूर हैं. वे अभी तक लोगों के घरों से हजारों सांपों और अन्य जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं.

हेड कांस्टेबल ने कलेक्ट्रेट परिसर से ब्लैक कोबरा का किया रेस्क्यू (ETV Bharat)

कलेक्ट्रेट परिसर से ब्लैक कोबरा का किया रेस्क्यू

आपको बता दें कि राजगढ़ व आसपास के क्षेत्र में लोगों के घरों में छुपकर बैठने वाले जहरीले जानवरों को अपने घरों से बाहर निकालने के लिए लोग स्नेक मैन यानी की दिनेश गुर्जर को याद करते हैं. यदि वे राजगढ़ में होते हैं तो मौके पर पहुंचकर उन जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं. हाल ही में उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से एक जहरीले ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा है.

हजारों सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

गौरतलब है कि कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर एक ओर जहां अपना पुलिस का दायित्व निभाते हुए अपराधियों को पकड़ते हैं. वहीं वे दूसरी ओर लोगों की जहरीले जानवरों से रक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए निशुल्क मदद भी करते हैं. एक पशु प्रेमी होने का भी फर्ज वे बाखूबी निभा रहे हैं. दिनेश गुर्जर हजारों सांप और अन्य जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुके हैं. वे बताते हैं कि जिस घर में से वे जहरीला जानवर पकड़ते हैं. उस घर का पानी तक नहीं पीते हैं. वे यह काम अपनी स्वेच्छा से करते हैं.

यहां पढ़ें...

दस फीट लंबा सांप देख मजदूरों में मची भगदड़, गांव के युवक ने किया रेस्क्यू, सामने आया ये वीडियो

घर पर मुंह धोते समय 8 साल के मासूम को नागिन ने डसा, सर्पमित्र ने किया ये कमाल

सांप व जहरीले जानवरों को छेड़ना नहीं चाहिए

कोतवाली थाने के स्नैक मैन यानी की प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर का मानना है कि यदि लोग जहरीले जानवरों को देखते है तो उन्हें मारने का प्रयास करने लगते हैं, जो की गलत है. उन्होंने कहा कि जब तक हम किसी भी जानवर को छेड़ेंगे नहीं तब तक वह किसी का कुछ नहीं बिगाड़ेगा. दिनेश गुर्जर ने बताया कि हाल में उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से एक 4 फीट लंबे जहरीले ब्लैक कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details