राजगढ़।राजगढ़ जिला मुख्यालय के बायपास रोड पर स्थित अंजनीलाल मंदिर में प्रतिमाओं से आभूषण चोरी की घटना का खुलासा हो गया है. एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया "शातिर चोर मंदिर के पोस्टर की आड़ लेकर सीसीटीवी में कैद होने से बच गए लेकिन कोतवाली पुलिस की टीम ने राजगढ़ शहर के लगभग 100 सीसीटीवी खंगालकर शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोरी के आभूषण जब्त किए गए हैं."
राजगढ़ में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, पुलिस ने पूरे शहर के खंगाले CCTV - RAJGARH 2 THIEF ARREST
राजगढ़ पुलिस ने मंदिर में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को भारी पापड़ बेलने पड़े.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 1:49 PM IST
बता दें कि 25 नवंबर की रात को चोर बायपास रोड पर स्थित अंजनीलाल मंदिर में स्थित पार्वती माता की प्रतिमा के आभूषण चुराकर ले गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत 25 हजार आंकी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोर कैद नहीं हो पाए. चोरों ने सीसीटीवी से बचने के लिए मंदिर में रखे बैनर-पोस्टर की आड़ में वारदात को अंजाम दिया. जिस कारण पुलिस के लिए इस वारदात का खुलासा करना टेढ़ी खीर हो गया.
- यहां भगवान से नहीं सीसीटीवी कैमरे से डरते हैं चोर, मंदिर में अनोखी चोरी
- फिल्मी स्टाइल में बैग उठाया और डेढ़ करोड़ के जेवर पार! दमोह के मैरिज गार्डन में बड़ी वारदात
चोरी की घटना के 3 दिन बाद खुलासा
चोरी की वारदात के बाद 3 दिन बाद गुरुवार को एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना वाले दिन से ही हमारी टीम चोरों की जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शहर में लगे सौ से अधिक कैमरे खंगाले और उनमें दो संदिग्ध चोरों को ट्रैस किया और उनसे पूछताछ की. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, जिनके नाम अशरफ और राजू हैं. इनके कब्जे से आभूषण जब्त किए गए हैं.