राजगढ़।जिले के अंतर्गत आने वाले टांडीखुर्द गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहरीले जानवर के काटने से मौत का कारण बताकर महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. श्मशान घाट पर गांव के ग्रामीण और ससुराल पक्ष मौजूद था. इसी दौरान चिता जलने के दौरान ही पुलिस के साथ पहुंचे महिला के मायके वालों ने कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिए. महिला के परिजन ने पुलिस की मौजूदगी में जलती हुई चिता को बुझाया. इसके बाद आधी जली डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया.
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. लक्ष्मणपुरा गांव के मृतक महिला रीना के मायके वालों में रोष है. उनका कहना है "रीना का विवाह 3 वर्ष पूर्व टांडीखुर्द गांव में मिथुन तंवर से किया था. ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे और मायके भेज देते थे. इनका कई बार समझौता कराया गया. इस बार तो उसके ससुराल वालों ने उसकी जान ही ले ली और हमें बगैर सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था."
ये खबरें भी पढ़ें... |