राजगढ़। मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गौतम टेटवाल का शादी समारोह के दौरान भाजपा के पक्ष में आरक्षण को लेकर सफाई देने और उसके बाद एक युवक द्वारा उनकी क्लास लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भड़क उठे
जानकारी के मुताबिक नरसिंहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत मंडावर गांव में जांगड़ा मेघवाल समाज द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी व कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. ऐसे में अजाक्स संगठन के एक पदाधिकारी ने अपने भाषण में आरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. जिसे सुनकर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल भड़क गए. उन्होंने मंच से ही अपने संबोधन में कहा, "मैं यहां राजनीति करने के लिए नहीं आया हूं. समाज के कार्यक्रम को सफल बनाने आया हूं. आरक्षण को कोई हाथ लगाकर तो देखे, हाथ जला देंगे."
यहां पढ़ें... |