मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में टेंट गोदाम में आग, लपटों में फंसी फैमिली तो दुकानदार बने फरिश्ता

राजगढ़ जिले के खुजनेर नगर में आग लगने से टेंट गोदाम पूरा राख हो गया. इस दौरान एक फैमिली का रेस्क्यू किया गया.

RAJGARH FIRE INCIDENT
दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

राजगढ़।राजगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खाटूश्याम धाम के नाम से मशहूर खुजनेर नगर में स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में मंगलवार दोपहर में अचानक आग लग गई. टेंट हाउस गोदाम संचालक के मुताबिक उसका 15 से 20 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी.

दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाई

खुजनेर नगर के चिडलवानिया रोड पर स्थित कैलाश नारायण नागर के टेंट हाउस गोदाम का है. इसमे मंगलवार दोपहर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गोदाम में रखा हुआ इलेक्ट्रॉनिक व अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख है. आग लगने के बाद आसपास के लोग बुझाने के लिए एकत्रित हो गए और फायर ब्रिगेड को भी फोन लगाया गया, लेकिन वह देरी से आई. तब तक सामान जल चुका था.

टेंट गोदाम में लगी आग (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

वॉटर प्लांट में होने लगे तेज धमाके और लगी भीषण आग, जान बचाने दौड़े कर्मचारी

सड़क पर एकदम से वैन बम की तरह फूटी, धू-धू कर लगी आग, दहल गया जबलपुर

गोदाम के ऊपर रहने वाले परिवार को बचाया

स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण आग ज्यादा नहीं फैली. स्थानीय युवाओं की मदद से टेंट गोदाम के ऊपर रह रहे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मीडिया से चर्चा में दौरान टेंट गोदाम संचालक कैलाश नारायण नागर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. गोदाम का पूरा जल गया है. इलेक्ट्रिक आइटम के तो निशान भी बाकी नहीं हैं. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि दोपहर का टाइम होने के कारण लोग सक्रिय हो गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details