राजगढ़। देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के बाद सभी को 4 जून यानि नतीजे के दिन का इंतजार है. इसके पहले कई एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं. जिसमें केन्द्र में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते नजर आ रही है. इधर एमपी के एग्जिट पोल की बात करें तो इस पर राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने इस पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल में एमपी को 27 से 29 सीटें मिलते हुए बताया गया है.
दिग्विजय सिंह को एग्जिट पोल पर नहीं भरोसा
एमपी लोकसभा के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप करते हुए 29 की 29 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाती हुई नजर आ रही है. कई ऐजेंसियों ने 29 में से 27 सीट के आंकड़े जारी किए हैं. जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने न्यूज चैनल्स के द्वारा दिखाए जा रहे एग्जिट पोल पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं
दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्ट
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राजगढ़ लोक सभा क्षेत्र तीन जिलों में फैला हुआ है. राजगढ़, गुना और आगर मालवा. अगर किसी टीवी चैनल को यहां एग्जिट पोल करना था तो उसको इन तीनों जिलों में अपने लोग भेजने थे. क्या उन्होंने भेजे? राघौगढ़ से लेकर सुसनेर तक एक ही दिन में एक साथ वोट डालकर बाहर आ रहे लोगों से पूछना कि किसको वोट दिया और एग्जिट पोल तैयार करना संभव नहीं. इसके लिए कम से कम 100 लोगों से ऊपर की टीम चाहिए. टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में राजगढ़ शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें: |