शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे के खिलाफ जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 25 विधायक हैं. ऐसे में भाजपा नेता जनता को गुमराह करके सरकार बनाने के दावे को लेकर भ्रमित करने का प्रयास न करें.
'5 साल चलेगी सुक्खू सरकार'
राजेश धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस के पास अभी भी 34 एमएलए है. इस तरह से 25 विधायकों के दम पर भाजपा सरकार बनाने को लेकर तर्कहीन बयानबाजी कर रही हैं. भाजपा नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि 25 विधायकों से BJP प्रदेश में कैसे सरकार बना सकती है? धर्माणी ने कहा कि 68 सदस्यों वाली विधानसभा में 6 सीटें खाली होने के बावजूद कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं. ऐसे में सरकार पूर्ण बहुमत में है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
कांग्रेस का 6 सीटों पर जीत का दावा
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि एक जून को हिमाचल विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसमें कांग्रेस सभी छह सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि 6 उपचुनाव में से महज 1 सीट जीतने से भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा, लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत के लिए 10 सीटें चाहिए. जो संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर आशीर्वाद दिया था. अब भी जनता उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर खरीद फरोख्त की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी.