शिमला:मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं. इस बजट में क्या कुछ रहने वाला है, इसको लेकर हिमाचल में भी आम लोगों के बीच चर्चाएं हो रही है. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से 2025-26 के लिए पेश किए जा रहे बजट को लेकर हिमाचल सरकार भी काफी उम्मीदें लगाई बैठी है. प्रदेश में सुक्खू सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के मैदानी राज्यों की तुलना में हिमाचल भौगोलिक स्थिति अलग हैं. ऐसे में प्रदेश को बजट में अलग तरह की उम्मीदें रहती है. जिसका बजट में ध्यान रखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल मेंटेनेंस खर्च और कॉस्ट कंस्ट्रक्शन अधिक हैं. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव दूर दूर हैं. इसलिए आबादी भी बिखरी हुई हैं. प्रदेश के काजा और स्पीति में तो ऐसे भी गांव है, जहां जनसंख्या डबल डिजिट में है. लेकिन प्रदेश सरकार ऐसे एरिया में भी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करानी है. इसलिए केंद्र सरकार की ओर से कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए बजट दिया जाना चाहिए.
'बजट में रखा जाए हिमाचल का ध्यान'