नहीं होगी क्रॉस वोटिंग- राजेंद्र सिंह राठौड़ करौली. करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र एवं भरतपुर संभाग के कलस्टर प्रभारी भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ मंगलवार को करौली दौरे पर रहे. राठौड़ ने एक निजी पैलेस में करौली-धौलपुर के आठ विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा नेताओं की बैठक को संबोधित किया. राठौड़ ने लोकसभा चुनाव में 25 में से 25 सीटें जीतने के लिए भाजपा नेताओं को अभी से तैयारी में जुटने का आह्वान किया.
भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आठ विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रबंधन समिति की करौली मे बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 20 फरवरी से देश के गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी प्रदेश की बैठकों में हिस्सा लेना प्रारंभ कर देंगे. उन्होंने कहा कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 साल में देश की तकदीर और तस्वीर बदल कर रख दी है. देश का किसान, नौजवान, महिलाएं, बेरोजगार सहित कोई ऐसा वर्ग नहीं रहा, जिसके उत्थान का कार्य भाजपा सरकार ने नहीं किया हो.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार मदन राठौड़ बोले - पीएम के एक आदेश पर कर लिया था टिकट विड्रो, धैर्य का फल मिला
राठौड़ ने कहा की हिंदुस्तान दुनिया में सिरमौर बने, इस कल्पना के साथ भाजपा इस बार 400 से अधिक सीटों पर लोकसभा का चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार भी पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा करने में लगी हुई है. राजस्थान में भी लोकसभा की 25 में से 25 सीटें भाजपा जीतेगी.
राज्यसभा चुनाव में पिछली बार धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा द्वारा क्रॉस वोटिंग करने के मामले पर भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा. राजस्थान में इस बार चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और भाजपा के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे. बैठक में करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीना, करौली जिला प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा, धौलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, करौली भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, पूर्व प्रधान इंदु देवी सहित करौली-धौलपुर जिले के भाजपा नेता मौजूद रहे.