रीवा:मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रविवार को अमहिया मोहल्ले में सजे विशाल दरबार में विराजमान अमहिया के राजा के दर्शन करने पहुंचे. शाम को महाआरती में शामिल होकर डिप्टी सीएम ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की और देश के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की. बता दें कि अमहिया में गणेश जी की पूजा राजा के रूप में की जाती है.
मुंबई की तर्ज पर सजा है पंडाल
रीवा में भव्य तरीके से गणेश उत्सव मनाया जाता है. वैसे तो महाराष्ट्र में इस खास त्योहार का अलग ही महत्व देखने को मिलता है. जहां पर विशाल पंडालों में भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमाओं को विराजित कर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसी के तर्ज पर रीवा में विशेष और भव्य पंडाल तैयार किया जाता है. यहां गणपति बप्पा की विशाल प्रतिमा का दर्शन करने हजारों भक्त पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: |