जयपुर : बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यशाला के दौरान बीच में उठकर चले जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को लेकर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने नाराजगी क्या दिखाई, राठौड़ के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पार्टी और राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एक साथ 12000 से ज्यादा लोगों ने 'राठौर नहीं तो बीजेपी नहीं' हैशटैग के साथ पोस्ट किया तो यह संदेश दिन भर ट्रेडिंग पर बना रहा. हालात यह थे कि देर रात होते ही खुद राजेंद्र राठौड़ को सफाई भी देनी पड़ी और समर्थकों के इस विरोध पर पार्टी से माफी मांगी.
ये हुआ ट्रेंड :दरअसल, दो दिन पहले भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी, मंत्री, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष सहित पार्टी से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए. कार्यशाला छोड़कर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बीच में ही बाहर चले गए. राठौड़ के इस तरह से बीच कार्यशाला से चले जाने पर प्रदेश प्रभारी ज्यादा मोहनदास अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे संगठन की अनुशासनहीनता मानते हुए प्रदेश अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी.
पढ़ें.भाजपा कार्यशाला में अनुपस्थिति और बीच में जाने वाले नेताओं से प्रदेश प्रभारी हुए नाराज, कहा-रिपोर्ट तैयार करें - BJP State Level Workshop
राधा मोहन दास ने राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा था कि इस तरह से बीच में कार्यशाला छोड़कर चले जाना ठीक बात नहीं है. संगठन सर्वोपरि है और सबको यह मानना चाहिए. अग्रवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी राजेंद्र राठौड़ को लेकर कई तरह की चर्चा हुई, लेकिन बयान के दो दिन बाद अब सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ राजेंद्र राठौड़ के समर्थ मोर्चा खोलते हुए अपना विरोध और रोष दर्ज कराया हालात यह रहे कि एक साथ बड़ी संख्या में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'राठौड़ नहीं तो बीजेपी नहीं' हैशटैग किया. इसके बाद दिन भर यह जबरदस्त ट्रेंड हुआ.
X पर ट्रेंड कर रहा (ETV Bharat X) देनी पड़ी सफाई :राठौड़ के समर्थन में जिस तरह से दिनभर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल, इसके बाद देर रात होते होते पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को अपने समर्थकों के विरोध के बीच सफाई देनी पड़ी. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया कुछ लोग मेरे और भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर अनर्गल ट्रेंड चला रहे हैं, जिसका मैं विरोध करता हूं. मैंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन भाजपा संगठन के लिए समर्पित किया है और भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन को मजबूती देने के लिए अनवरत कार्यरत रहूंगा. मेरी सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां न करें, भाजपा है तो हम हैं.