राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहले समान नाम होने पर आती थी शर्म, अब राहुल की गोदी में जाकर बैठ गए कस्वां-राजेंद्र राठौड़ - Rathore targets Rahul Kaswan

भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी से कांग्रेस में गए सांसद राहुल कस्वां पर जुबानी हमला किया है. राठौड़ ने कहा कि पहले समान नाम होने पर उन्हें शर्म आती थी, अब कस्वां उन राहुल गांधी की ही गोदी में बैठे गए हैं.

BJP leader Rajendra Rathore
भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 5:00 PM IST

राजेंद्र राठौड़ ने किया सांसद राहुल कस्वां पर जुबानी हमला (ETV Bharat Alwar)

अलवर.भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि चूरू में भाजपा की हार की जिम्मेदारी मैंने ली है. उन्होंने चूरू से भाजपा छोड़कर कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते राहुल कस्वां पर तंज कसते हुए कहा कि कभी खुद का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समान होने पर जिन्हें शर्म आती थी, आज वे उन्हीं की गोदी में जाकर बैठ गए. सिद्धांतहीन राजनीति का गठजोड़ एक बार चल सकता है, बार-बार नहीं. प्रदेश अध्यक्ष पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस दौड़ में पहले भी नहीं थे और अब भी नहीं हैं.

देश में आपातकाल लगाने के 49 वर्ष पूरे होने पर जिला भाजपा की ओर से जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल कस्वां के परिवार को भाजपा ने सांसद से लेकर विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान आदि का 14 बार टिकट दिया, लेकिन एक बार टिकट नहीं मिली तो वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए. टिकट देने का निर्णय भाजपा संसदीय दल करता है. पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते उनके फैसले पर टिप्पणी करने को उन्हें कोई अधिकार नहीं है. उनका टिकट नहीं कटने पर भाजपा की पांच सीटें बचने के राहुल कस्वां के बयान पर राठौड़ ने कहा कि वे इतने बड़े नेता नहीं है कि पांच सीट पर प्रभाव डाल सकें. उन्होंने कहा विपक्ष के लोगों के झूंठ के भ्रम के कारण भाजपा की कुछ सीटों पर हार हुई.

पढ़ें:सीपी जोशी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-लोकतंत्र की दुहाई देने वालों को अपना इतिहास देखने की जरूरत - CP Joshi targets Congress

अभी राज्य सरकार की गाड़ी पहले-दूसरे गियर में: राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार अभी पहले-दूसरे गियर में चल रही है. जब टॉप गियर में आएगी तो विकास के कीर्तिमान स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार चुनाव आचार संहिता की गिरफ्त से बाहर निकली है. अलवर में आपराधिक घटनाएं बढ़ने और पुलिस पर हमले जैसी घटनाओं के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार को राज्य में कानून की बिगड़ी हालत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विरासत के रूप में मिली है, लेकिन सरकार प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:कांग्रेस के इस नए सांसद ने की वसुंधरा की जमकर तारीफ, भाजपा के इस नेता को बताया बेहद घातक - Rahul Kaswan Big Statement

उन्होंने क​हा कि पूववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान अलवर में पति के सामने पत्नी से बलात्कार और साइबर क्राइम की राजधानी बन चुका था. राज्य सरकार अब इन पर कार्रवाई कर रही है. पानी की समस्या को लेकर बुजुर्ग एडवोकेट की ओर से आत्महत्या करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि आज के युग में पानी के लिए कोई आत्महत्या करेगा. यह चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कपोल कल्पित बातें हैं.

पढ़ें:दलित अपराध पर गरमाई सियासत : कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें गहलोत - Dalit Atrocity

भाजपा का कार्यकर्ता हूं, प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नहीं:पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वह भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता के नाते कार्य करते आ रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पहले भी नहीं थे और ना अब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details