सिरसा: वीरवार को सिरसा पंचायत भवन में बीजेपी की ओर से सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कालांवाली के दिग्गज नेता राजेंद्र देसुजोधा को सैकड़ों समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल कराया. सभी को पार्टी का पटका पहनाकर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दी गई.
राजेंद्र देसुजोधा बीजेपी में शामिल: बता दें कि पांच वर्ष पहले साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजेंद्र देसुजोधा को टिकट नहीं दिया था. जिसके चलते देसुजोधा पार्टी को अलविदा कह कर इनेलो में शामिल हुए. इसके बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. अब एक बार फिर से वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इनेलो व कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया.
सीएम का कांग्रेस पर निशाना: मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेशभर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है. इनेलो व कांग्रेस की सरकार में जनता को बिजली देने के नाम पर भी गुमराह किया जाता रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन की रजिस्ट्री करवाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी. बीजेपी ने कैबिनेट बैठक में तत्परता से फैसला किया और करोड़ों रुपये की जमीन गुरुघर के नाम करवा दी.
विधानसभा चुनाव में सहयोग की अपील: इस दौरान सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव वाली गलती ना दोहराना. सिरसा की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाना. वहीं बीजेपी में शामिल हुए राजेंद्र देसूजोधा ने कहा कि वो पांच साल तक दूसरे दलों में रहे, लेकिन उनके मन में बीजेपी थी. किसी भी दूसरी पार्टी की नीतियों से वो प्रभावित नहीं हुए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ही प्रदेश में समान विकास करवा सकती है. इसलिए वो पांच साल का बनवास काटकर वापस बीजेपी में शामिल हुए हैं. चुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी. उसे मैं जरूर निभाऊंगा.
नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस बाप-बेटा की पार्टी बनकर रह गई है. जल्द ही कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने इनेलो व जेजेपी पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि इनेलो व जेजेपी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया और खुद की हालत खस्ता करवा ली. सैनी ने कहा कि इनेलो व जेजेपी को खुद की जमीन मजबूत करनी चाहिए. कांग्रेस को स्पोर्ट नहीं करना चाहिए.
इंडिया गठबंधन पर कसा तंज: इंडिया गठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-दूसरे को गालियां देने वालों ने गठबंधन किया और प्रदेश व देश की जनता को गुमराह कर वोट हासिल किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन आंकड़ों के हिसाब से पांच सीटें खोनी पड़ी. प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठे व लुभावने वायदों में फंस गई.
सिरसा को सौगात: राहुल गांधी के लोकसभा में दिए बयान पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर में हिंदुओं को अपमानित किया है. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी कि वे राहुल गांधी को ज्ञान वर्धक पुस्तकें दें, ताकि उनके ज्ञान में वृद्धि हो और वे ऐसी बयानबाजी ना करें. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज उन्होंने सिरसा में 78 करोड़ रुपये की लागत की से 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें- किरण चौधरी बेटी श्रुति चौधरी संग बीजेपी में शामिल, बोली- तीसरी बार हरियाणा में बनाएंगे बीजेपी सरकार - Kiran Chaudhary joined BJP