मेरठ:उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपी राजीव नयन की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े राज खुले हैं. वहीं एसटीएफ ने आरोपी का 10 दिन का रिमांड मांगा था. लेकिन, कोर्ट ने छह दिन का रिमांड मंजूर किया है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ छह दिन के रिमांड पर लेकर रविवार को मध्यप्रदेश रवाना हो गई है. रिमांड अवधि के दौरान एसटीएफ उसे प्रयागराज, भोपाल और अहमदाबाद लेकर जाएगी. फिलहाल, मध्य प्रदेश के रीवा लेकर पेपर लीक मामले में अहम सबूत बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है. इसके अलावा इस मामले में फरार रवि अत्री और विक्रम पहल के ठिकानों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. कोर्ट के आदेश पर बरामदगी स्थल पर कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
3 अप्रैल को राजीव नयन मिश्रा की कोर्ट में हुई थी पेशी: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तीन अप्रैल को राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद से ही पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई थी. शनिवार को सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए एसटीएफ ने 10 दिन रिमांड की अर्जी डाली थी. कोर्ट ने छह दिन का रिमांड मंजूर किया था. रविवार को एसटीएफ उसे जेल से लेकर मध्यप्रदेश रवाना हो गई. रिमांड अवधि में एसटीएफ उसे प्रयागराज, अहमदाबाद, भोपाल लेकर जाएगी. एसटीएफ अधिकारियों का दावा है, कि राजीव नयन मिश्रा ने पूछताछ में बताया था कि मोबाइल से अहमदाबाद में टीएसआई कंपनी में प्रश्न पत्रों की फोटोग्राफी अपने मोबाइल से साथी डॉ. शुभम मंडल से कराई थी. मोबाइल फोन उसने प्रयागराज के आरोग्यम हॉस्पिटल में किसी स्थान पर छिपाया है.