धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला सर्किट हाउस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 18 दिसंबर को सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. बैठक में सारी व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई. इसके बाद राजीव बिंदल ने इसकी जानकारी दी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने जिला बिलासपुर में अपने दो साल का कार्यकाल पूरे होने का जश्न मनाया है. एक और तो कांग्रेस पार्टी अपने दो साल कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है, लेकिन प्रदेश के बेरोजगारों, किसानों और प्रदेश की महिलाओं के चेहरों पर अभी भी उदासी छाई हुई है. क्योंकि जो वादे कांग्रेस पार्टी ने चुनावों के दौरान प्रदेश की जनता से किए थे, उन्हें कागजों में तो पूरा कर दिया गया, लेकिन हकीकत में प्रदेश की जनता के हाथ मायूसी ही लगी है".
सुक्खू सरकार के खिलाफ बिंदल ने बनाई रणनीति (ETV Bharat) राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों से गोबर खरीदने की बात कही थी. वहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी दी गई थी और प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की बात कही गई थी, लेकिन आज भी प्रदेश की जनता इसी आस में है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ किये गए वादों को पूरा करेगी.
इस महत्वपूर्ण बैठक में कांगड़ा-चंबा भाजपा के प्रभारी, धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक विपिन सिंह परमार, हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा उपस्थिति थे इस बैठक में प्रशासनिक जिला कांगड़ा भाजपा के सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, धर्मशाला शहर को 8 सेक्टरों में बांटा गया