सिरमौर: नाहन में हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सुखविंदर सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. साथ ही कई मुद्दों पर सरकार को खरी-खोटी सुनाई. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भाषणों में सिर्फ भाजपा को गाली देने का काम किया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस सरकार के पास अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है.
राजीव बिंदल ने कहा, "कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी के बीच में एक बहुत बड़ा मतभेद चल रहा है, वो सरकार द्वारा मनाए गए जश्न में खुलकर सामने आ गया है. ये सभी ने देखा कि मंच पर किस तरह से खेला हुआ है, जो इस बात को साफ जाहिर करती है कि कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच जो रस्साकस्सी है, वह बहुत जबरदस्त है. रस्साकशी हो या फिर कुछ ओर, लेकिन इसका खामियाजा और नुकसान हिमाचल की जनता भुगत रही है, जो चिंता का विषय है. यही नहीं सरकार की तरह से आगामी दृष्टि से भी कोई भी रोडमैप प्रस्तुत नहीं हुआ. इतना जरूर है कि सरकार चल गई. इस बात का जश्न मनाया और यह जश्न भी सरकारी खर्चे पर मनाया और जनता मुंह ताकती रह गई है".
राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा ने थोड़ी ही कांग्रेस सरकार को कहा था कि टॉयलेट टैक्स लगा दो. हिमाचल भवन गिरवी रखवा दो. पानी, बिजली, सीमेंट के दाम बढ़ा दो. डिपुओं में राशन के दाम बढ़ा दो. गरीब बच्चों की वर्दी बंद करवा दो. जब सरकार बस में कुकर पर 25 रूपये किराया वसूल करेगी, हीटर का किराया वसूल करेगी, तो जनता तो बोलेगी ही. जनता तो विरोध करेगी ही. फिर इसके कारण मुख्यमंत्री सहित सरकार को गुस्सा क्यों आ रहा है. जिन गारंटियों को लेकर सरकार सत्ता में आई थी, उसका जवाब आज जनता को चाहिए. क्योंकि ये गारंटियां पूरी नहीं हुई. सरकार जश्न मना रही है, लेकिन इन गारंटियों के बारे में कुछ नहीं बोल रही".