झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधनवार सीओ के साथ बदसलूकी, स्टोन चिप्स से जुड़ा है मामला, डीसी ने दिया जांच का आदेश - Rajdhanwar Circle Officer - RAJDHANWAR CIRCLE OFFICER

Gulzar Anjum was mistreated. गिरिडीह के राजधनवार में पदस्थापित अंचलाधिकारी इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं. ताजा मामला स्टोन चिप्स और पिटाई से जुड़ा हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीाडिया पर छाया हुआ है. अब जिले के डीसी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

RAJDHANWAR CIRCLE OFFICER
राजधनवार सीओ के साथ बदसलूकी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 8:09 PM IST

गिरिडीह: राजधनवार के अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम के साथ बदसलूकी हुई है. जबकि उसके साथ गए एक कर्मी को पीटा गया है. मामला स्टोन चिप्स परिवहन से जुड़ा है. घटना दो दिनों पहले की बतायी जा रही है. अब शनिवार को इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैरने लगा है.

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल है उसमें साफ दिख रहा है कि एक तरफ सीओ की गाड़ी रुकी हुई है. वहीं उनके बॉडीगार्ड भी खड़े हैं. दूसरी तरफ गुलाबी रंग की टी शर्ट और हाफ पैंट में एक युवक पहुंचता है पीछे से दूसरा युवक कहता है कि 'वही सामने वाले से सीओ मिलने के लिए कह रहे हैं' इसके बाद गुलाबी रंग की शर्ट पहने युवक सड़क के किनारे खड़े अंचल कार्यालय के कर्मी मनीष कुमार पंडित की पिटाई शुरू कर देता है.

मनीष भाग कर उस गाड़ी में बैठते हैं जिस पर पहले से सीओ बैठे रहते हैं. गाड़ी में बैठते बैठते मनीष पर फिर से गुलाबी टीशर्ट और ब्लू रंग का ट्रैक सूट पहने युवक पिटाई करते हैं. इस बीच वाहन को लेकर चालक मौके से निकलने में कामयाब हो जाता है. हालांकि इस दौरान पीछे से हमला करने वाले युवक कहते हैं कि पैसा रे... अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे वसूली से तो कुछ लोग इसे सरकारी कार्य में बाधा के तौर पर देख रहे हैं. इन सबों के बीच जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जांच का आदेश दे दिया है.

सीओ ने की पुलिस से शिकायत
इस मामले को लेकर सीओ गुलजार अंजुम ने परसन ओपी में लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी को दिए शिकायत पत्र में सीओ का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दरमियान अरगाली स्थित मतदान केंद्र संख्या 413 में कम मतदान हुआ था. इसकी जांच करने 4 जुलाई को वे गए थे. सुबह 10 बजे वापस लौटने के दौरान देखा कि परसन- कोड़ाडीह मुटक सड़क पर अरगाली दरगाह मोहल्ला के पास एक बिना निबंधन संख्या की ट्रेक्टर है. ट्रेक्टर पर अवैध गिट्टी लोड है. इस वाहन को करते हुए कार्रवाई शुरू की तभी बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आए और मेरे अनुसेवक के अलावा गृह रक्षक के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेक्टर को भगा दिया.

एसडीएम करेंगे जांच
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. डीसी ने बताया कि उन्हें भी वीडियो मिला है. पूरे मामले की जांच का निर्देश खोरी महुआ के एसडीएम को दिया गया है. जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई होगी.

ग्रामीणों ने फूंका पुतला

दूसरी तरफ शनिवार की शाम को राजधनवार के सीओ गुलजार अंजुम का पुतला दहन किया गया. बीच गिट्टी व बालू की ढुलाई करने वाले लोगों ने सीओ का न सिर्फ पुतला दहन किया बल्कि सीओ के खिलाफ नारेबाजी की गई. इनका कहना है कि सीओ मनमानी कर रहे हैं. गिट्टी और बालू की ढुलाई कर जीविका चलाने वाले लोगों पर कहर ढाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ा, मॉब लिंचिंग की कोशिश, तीन गिरफ्तार, महिला को भेजा प्रेमी के घर - Police arrested three accused

दुमका कोर्ट परिसर में बाइक चोरी करते एक युवक रंगे हाथ धराया, लोगों ने पिटाई कर चोर को किया पुलिस के हवाले - Bike theft in Dumka Court

ABOUT THE AUTHOR

...view details