गिरिडीह: राजधनवार के अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम के साथ बदसलूकी हुई है. जबकि उसके साथ गए एक कर्मी को पीटा गया है. मामला स्टोन चिप्स परिवहन से जुड़ा है. घटना दो दिनों पहले की बतायी जा रही है. अब शनिवार को इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैरने लगा है.
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल है उसमें साफ दिख रहा है कि एक तरफ सीओ की गाड़ी रुकी हुई है. वहीं उनके बॉडीगार्ड भी खड़े हैं. दूसरी तरफ गुलाबी रंग की टी शर्ट और हाफ पैंट में एक युवक पहुंचता है पीछे से दूसरा युवक कहता है कि 'वही सामने वाले से सीओ मिलने के लिए कह रहे हैं' इसके बाद गुलाबी रंग की शर्ट पहने युवक सड़क के किनारे खड़े अंचल कार्यालय के कर्मी मनीष कुमार पंडित की पिटाई शुरू कर देता है.
मनीष भाग कर उस गाड़ी में बैठते हैं जिस पर पहले से सीओ बैठे रहते हैं. गाड़ी में बैठते बैठते मनीष पर फिर से गुलाबी टीशर्ट और ब्लू रंग का ट्रैक सूट पहने युवक पिटाई करते हैं. इस बीच वाहन को लेकर चालक मौके से निकलने में कामयाब हो जाता है. हालांकि इस दौरान पीछे से हमला करने वाले युवक कहते हैं कि पैसा रे... अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे वसूली से तो कुछ लोग इसे सरकारी कार्य में बाधा के तौर पर देख रहे हैं. इन सबों के बीच जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जांच का आदेश दे दिया है.
सीओ ने की पुलिस से शिकायत
इस मामले को लेकर सीओ गुलजार अंजुम ने परसन ओपी में लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी को दिए शिकायत पत्र में सीओ का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दरमियान अरगाली स्थित मतदान केंद्र संख्या 413 में कम मतदान हुआ था. इसकी जांच करने 4 जुलाई को वे गए थे. सुबह 10 बजे वापस लौटने के दौरान देखा कि परसन- कोड़ाडीह मुटक सड़क पर अरगाली दरगाह मोहल्ला के पास एक बिना निबंधन संख्या की ट्रेक्टर है. ट्रेक्टर पर अवैध गिट्टी लोड है. इस वाहन को करते हुए कार्रवाई शुरू की तभी बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आए और मेरे अनुसेवक के अलावा गृह रक्षक के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेक्टर को भगा दिया.