ETV Bharat / state

गढ़वा के तीन रेलवे स्टेशन से करोड़ों का घोटाला, जानिए क्या है मामला - RAILWAY SCAM

गढ़वा के तीन रेलवे स्टेशन से करोड़ों का घोटाला हुआ है. रेलवे वाणिज्य विभाग ने तीन थानों में मामला दर्ज कराया.

Crores of rupees scam from three railway stations of Garhwa
गढ़वा रेलवे स्टेशन और जिला एसपी की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 7:29 PM IST

गढ़वाः जिला में रेलवे के टिकट बिक्री में हुए फर्जीवाड़े को लेकर दो और मामले दर्ज किये गये हैं. दो दिन पहले नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में दो करोड़ 16 लाख का घोटाला हुआ था. अब इस फर्जीवाड़ा का दायरा बढ़ गया है, रमना रेलवे स्टेशन में एक लाख और गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन में 46 लाख का घोटाला हुआ है. जिसको लेकर अब तीन मामले दर्ज हुए हैं.

निजी बैंक खाते में रेल टिकट का पैसा!

रेलवे टिकट की कुछ ही राशि को बैंक में जमा किया जाता था, बाकी राशि निजी हित में रखा जाता था. यह वह राशि है जो रेलवे स्टेशन पर जब टिकट बिकता है तो उस जमा राशि को बैंक तक पहुंचाने के लिए रेलवे के द्वारा निजी कर्मी के सहारे उस पैसे को बैंक तक पहुंचाया जाता है. लेकिन निजी कर्मी उस राशि को बैंक में न जमा कर वह अपने निजी हित में उस पैसे रख लिया गया और शेष रुपए को बैंक मे जमा करा दिया.

जानकारी देते गढ़वा एसपी (ETV Bharat)

रेलवे वाणिज्य विभाग ने तीन थानों में मामला दर्ज कराया

इसकी जानकारी रेलवे के वाणिज्य विभाग को तब लगी जब इस इलाके से राजस्व आना कम हो गया. रेलवे के वाणिज्य विभाग को जानकारी मिलते ही गढ़वा जिला के तीन थाना, गढ़वा सदर थाना, रमना थाना और नगर उंटारी थाना में मामले दर्ज कराया गया है.

पुलिस कर रही है छानबीन

इस संबंध मे गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि रेलवे के द्वारा टिकट की राशि में हुए घोटाले में हमारे यहां तीन थानों में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है, पुलिस तीनों मामले में छानबीन कर रही है. गढ़वा जिला के तीन रेलवे स्टेशनों से टिकट के पैसों की हेराफेरी हुई है, जिसको लेकर रेलवे विभाग ने तीन थानों में मामला दर्ज कराया है. तीनों जगह से कुल 2.5 करोड़ का घपला हुआ है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे से करोड़ों का गबन, टिकट का पैसा नहीं पहुंचा बैंक, एफआईआर दर्ज

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई, CSC संचालक की आईडी सस्पेंड, पैक्स अध्यक्ष पर FIR

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में एटीएम से पैसे निकालने गई महिला से 25 हजार की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

गढ़वाः जिला में रेलवे के टिकट बिक्री में हुए फर्जीवाड़े को लेकर दो और मामले दर्ज किये गये हैं. दो दिन पहले नगर उंटारी रेलवे स्टेशन में दो करोड़ 16 लाख का घोटाला हुआ था. अब इस फर्जीवाड़ा का दायरा बढ़ गया है, रमना रेलवे स्टेशन में एक लाख और गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन में 46 लाख का घोटाला हुआ है. जिसको लेकर अब तीन मामले दर्ज हुए हैं.

निजी बैंक खाते में रेल टिकट का पैसा!

रेलवे टिकट की कुछ ही राशि को बैंक में जमा किया जाता था, बाकी राशि निजी हित में रखा जाता था. यह वह राशि है जो रेलवे स्टेशन पर जब टिकट बिकता है तो उस जमा राशि को बैंक तक पहुंचाने के लिए रेलवे के द्वारा निजी कर्मी के सहारे उस पैसे को बैंक तक पहुंचाया जाता है. लेकिन निजी कर्मी उस राशि को बैंक में न जमा कर वह अपने निजी हित में उस पैसे रख लिया गया और शेष रुपए को बैंक मे जमा करा दिया.

जानकारी देते गढ़वा एसपी (ETV Bharat)

रेलवे वाणिज्य विभाग ने तीन थानों में मामला दर्ज कराया

इसकी जानकारी रेलवे के वाणिज्य विभाग को तब लगी जब इस इलाके से राजस्व आना कम हो गया. रेलवे के वाणिज्य विभाग को जानकारी मिलते ही गढ़वा जिला के तीन थाना, गढ़वा सदर थाना, रमना थाना और नगर उंटारी थाना में मामले दर्ज कराया गया है.

पुलिस कर रही है छानबीन

इस संबंध मे गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि रेलवे के द्वारा टिकट की राशि में हुए घोटाले में हमारे यहां तीन थानों में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है, पुलिस तीनों मामले में छानबीन कर रही है. गढ़वा जिला के तीन रेलवे स्टेशनों से टिकट के पैसों की हेराफेरी हुई है, जिसको लेकर रेलवे विभाग ने तीन थानों में मामला दर्ज कराया है. तीनों जगह से कुल 2.5 करोड़ का घपला हुआ है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे से करोड़ों का गबन, टिकट का पैसा नहीं पहुंचा बैंक, एफआईआर दर्ज

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई, CSC संचालक की आईडी सस्पेंड, पैक्स अध्यक्ष पर FIR

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में एटीएम से पैसे निकालने गई महिला से 25 हजार की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.