लखनऊ: लोकसभा में अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बीच यूपी में मंत्री व सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. शनिवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव कांग्रेस ने हराया, अंबेडकर के संविधान को दरकिनार कर इमरजेंसी लगाईं. आज कांग्रेस अंबेडकर को अपना बता रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है. अमित शाह ने खुद कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. राजभर ने कहा कि, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर जितनी राजनीति की जा रही है. उसके बजाय उनके द्वारा संविधान में दी गई बराबरी का हक वंचित, शोषित दलितों, पिछड़ों के लिए वर्ष 1952 से सभी सरकारों ने समाज के उपेक्षित वर्गों को दिया होता, उनका कल्याण किया होता तो आज हर वर्ग को बराबरी का हक और सामाजिक न्याय के लिए तरसना नहीं पड़ता न्याय मिल गया होगा.
उन्होंने कहा कि, जिस समाजवादी पार्टी ने कहा था कि जब उनकी सरकार यूपी में बनेगी तब अम्बेडकर पार्क को शौचालय बनाएंगे वो सपा और कांग्रेस अम्बेडकर की दुहाई देंगे यह हास्यास्पद है. राजभर ने अमित शाह के बयान के विरोध में 24 दिसम्बर को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा बुलाये गए विरोध प्रदर्शन पर ओपी राजभर ने कहा कि सभी को आजादी है विरोध प्रदर्शन करने की, वो कर सकते हैं.