जयपुर :प्रदेश में नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के हल्के प्रभाव से मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बुधवार से प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने 8 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के आसार बताए हैं. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार 23 जनवरी को उत्तर पूर्वी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर में घना कोहरा छाया रहेगा. शुक्रवार 24 जनवरी से सर्द हवाएं चलेंगी.
तीन संभाग के आठ जिलों में होगी बारिश : प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी शुरू होने वाली है. आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर बारिश के बाद मौसम बदलेगा. यह नए साल में तीसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा. इससे प्रदेश में बारिश होगी. जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के करीब 8 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के असर से फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पारे में इस गिरावट के बाद फिर से ठंड बढ़ सकती है. जाहिर है कि राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में बीते 48 घंटे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. बीते दो दिन से प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर कम हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी तीन से चार दिन प्रदेश के तापमान में फिर से गिरावट होने की संभावना जताई है. आज से राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलेगा.