जयपुर :मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के मुताबिक राजस्थान में सोमवार को मौसम शुष्क रहा. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया. इस दौरान शेखावाटी के प्रमुख इलाकों में तापमान 10 डिग्री से कम या आसपास दर्ज किया गया है. सोमवार को सीकर में 8.5, चूरू में 9.9 और पिलानी में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में 25 नवंबर को दर्ज न्यूनतम तापमान के अनुसार प्रमुख शहरों में हिल स्टेशन माउंट आबू में 6.4, सिरोही में 9.3, संगरिया 10, करौली 10.4, चित्तौड़गढ़, जालौर और भीलवाड़ा 10.5, अलवर 10.6, अंता (बारां) 10.7, डबोक 10.8, वनस्थली 11.01 और अजमेर में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी जयपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.