जयपुर : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान में नए साल से और ठंड बढ़ेगी. इसके असर से 3 जनवरी तक कोल्ड वेव का प्रभाव रहेगा. इस दौरान जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सर्दी का प्रभावी असर देखने को मिलेगा. हालांकि 5 जनवरी तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. आज राजस्थान के कई जिलों में कोहरा और गलन देखने को मिली है. जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ है. राजधानी जयपुर में नए साल की शुरुआत सुबह के वक्त घने कोहरे से हुई. हाड़ कंपाने वाली सर्दी की दस्तक के साथ ही लोग ठिठुरन महसूस करते देखे गए. जयपुर में नए साल की पहली सुबह घना कोहरा छाने के बाद गाड़ियों की रफ्तार भी काफी कम हो गई.
ऐसा रहा 2024 का आखिरी दिन :मंगलवार 31 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत लहर भी दर्ज की गई. इस बीच राज्य में कुछ स्थानों पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो न्यूनतम तापमान सीकर में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें.दिसंबर में दर्द-ए-सर्दी, माइनस में पहुंचा सीकर का फतेहपुर, माउंट आबू में भी जमीं बर्फ
राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान :मंगलवार को राजस्थान में सीकर जहां सबसे ज्यादा ठंडा रहा, वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी और सिरोही में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा तो फतेहपुर और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. अजमेर में 5.3 , अलवर 5.5, जयपुर और चूरू 5.6, फलौदी 6.4, बीकानेर 6.8, वनस्थली 7.5, भीलवाड़ा और डबोक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.