राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने बताया राजस्थान में कब बढ़ेगी ठंड, ऐसा रहा नए साल की रात का मौसम - RAJASTHAN MAUSAM

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्‍यम वर्षा और बर्फबारी का अनुमान जताया है.

RAJASTHAN MAUSAM
राजस्थान का मौसम (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 12:10 PM IST

जयपुर : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान में नए साल से और ठंड बढ़ेगी. इसके असर से 3 जनवरी तक कोल्ड वेव का प्रभाव रहेगा. इस दौरान जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सर्दी का प्रभावी असर देखने को मिलेगा. हालांकि 5 जनवरी तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. आज राजस्थान के कई जिलों में कोहरा और गलन देखने को मिली है. जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ है. राजधानी जयपुर में नए साल की शुरुआत सुबह के वक्त घने कोहरे से हुई. हाड़ कंपाने वाली सर्दी की दस्तक के साथ ही लोग ठिठुरन महसूस करते देखे गए. जयपुर में नए साल की पहली सुबह घना कोहरा छाने के बाद गाड़ियों की रफ्तार भी काफी कम हो गई.

ऐसा रहा 2024 का आखिरी दिन :मंगलवार 31 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत लहर भी दर्ज की गई. इस बीच राज्य में कुछ स्थानों पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो न्यूनतम तापमान सीकर में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें.दिसंबर में दर्द-ए-सर्दी, माइनस में पहुंचा सीकर का फतेहपुर, माउंट आबू में भी जमीं बर्फ

राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान :मंगलवार को राजस्थान में सीकर जहां सबसे ज्यादा ठंडा रहा, वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी और सिरोही में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा तो फतेहपुर और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. अजमेर में 5.3 , अलवर 5.5, जयपुर और चूरू 5.6, फलौदी 6.4, बीकानेर 6.8, वनस्थली 7.5, भीलवाड़ा और डबोक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

औसत से नीचे आया दिन का तापमान :प्रदेश के मौसम में आई तब्दीली के कारण दिन का तापमान औसत से करीब 4 डिग्री नीचे तक दर्ज किया जा रहा है. खासतौर पर शेखावाटी के सीकर और पिलानी के साथ-साथ श्रीगंगानगर के अलावा हनुमानगढ़ में तापमान औसत से चार डिग्री नीचे तक चला गया, जिसके कारण दिन में ही शीत लहर के असर से ठंड का प्रभावी असर महसूस हुआ.

पढ़ें.माउंट आबू में शीतलहर जारी, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

सवाई माधोपुर में किसान की संदिग्ध मौत :प्रदेश में पैर पसारती ठंड के बीच सवाई माधोपुर की बौंली तहसील के हिंदूपुरा गांव में खेत की रखवाली के लिए गए 37 वर्षीय किसान की मौत हो गई. CHC बौंली पर चिकित्सकों ने की मौत की औपचारिक पुष्टि की है. प्रथम दृष्टया ठंड के चलते दिल का दौरा पड़ने से 37 वर्षीय हंसराज गुर्जर की मौत हो गई है. बौंली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. सरपंच नरेंद्र महावर ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

भीलवाड़ा में कोहरा : भीलवाड़ा जिले में भीषण कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण आम जन-जीवन प्रभावित है. पिछले सप्ताह हुई बरसात के बाद लगातार तीन दिन से कोहरा छाया हुआ है. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज्यमार्गों पर भी वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गोपाल लाल कुमावत ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में इस बार मानसून की अच्छी बरसात होने के कारण रबी फसल की में फुटान भी अच्छी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details