जयपुर: प्रदेश में लगातार मानसून की मेहरबानी के बीच गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. जबकि मानसून ट्रफ लाइन आज गंगानगर, जयपुर से होकर गुजर रही है. गुरुवार को उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई. अगले 24 घण्टे में बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिनों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
दौसा में जमकर बरसे मेघ: बुधवार को मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के दौसा में अति भारी बारिश दर्ज की गई. यहां 197.0 एमएम पानी गिरा. इसके अलावा करौली 127.0, दौसा के बसवा में 115.0, सवाई माधोपुर के बौंली में 92.0, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 88.0, अलवर के बानसूर में 74.0, चूरू के सरदारशहर में 71.0 और दौसा के महवा में 70.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस सीजन में औसत से 3% कम बारिश रिकार्ड की गई है. इस मानसून में सर्वाधिक बारिश दौसा में, तो सबसे कम पाली जिले में दर्ज हुई है.