राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावन में नहाया जयपुर, पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, दौसा में 197 मिमी बरसा पानी - Rajasthan Weather Update - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज हुई. राज्य में सबसे ज्यादा दौसा में 197.0 मिमी बरसात दर्ज की गई है.

Rajasthan Weather Update
पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 10:43 PM IST

राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: प्रदेश में लगातार मानसून की मेहरबानी के बीच गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. जबकि मानसून ट्रफ लाइन आज गंगानगर, जयपुर से होकर गुजर रही है. गुरुवार को उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई. अगले 24 घण्टे में बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिनों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

दौसा में जमकर बरसे मेघ: बुधवार को मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के दौसा में अति भारी बारिश दर्ज की गई. यहां 197.0 एमएम पानी गिरा. इसके अलावा करौली 127.0, दौसा के बसवा में 115.0, सवाई माधोपुर के बौंली में 92.0, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 88.0, अलवर के बानसूर में 74.0, चूरू के सरदारशहर में 71.0 और दौसा के महवा में 70.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस सीजन में औसत से 3% कम बारिश रिकार्ड की गई है. इस मानसून में सर्वाधिक बारिश दौसा में, तो सबसे कम पाली जिले में दर्ज हुई है.

पढ़ें:प्रदेश में मानसून की मेहरबानी जारी, इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट - Rajasthan Weather Update

जयपुर में बारिश का दौर जारी: सावन की शुरुआत के साथ से लगातार जयपुर में भी बारिश का दौर बना हुआ है. गुरुवार दोपहर बाद बादलों ने शहर में बरसाना शुरू किया. इस दौरान चारदीवारी के अलावा सी स्कीम, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, वैशाली नगर, सोडाला और गोपालपुरा क्षेत्र में बारिश हुई. बारिश के कारण राजस्थान यूनिवर्सिटी, बापूनगर, टोंक रोड और विधानसभा के आसपास के इलाके में ट्रैफिक रेंगकर चलता हुआ नजर आया.

Last Updated : Jul 25, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details