झालावाड़ : प्रदेश में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम का मिजाज बदल गया. गत दो दिनों मौसम साफ रहने के बाद शनिवार रात बारिश के साथ शीत लहर का डबल अटैक शुरू हुआ. वहीं, रविवार सुबह पूरे झालावाड़ जिले को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. मौसम खराब होने से दिहाड़ी मजदूर, फल, सब्जी विक्रेता और फुटकर व्यापारियों की आमदनी पर खासा प्रभाव पड़ा है. मजदूर असलम ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने गांव से झालावाड़ शहर में मजदूरी करने आता है. मौसम के मिजाज में बदलाव के चलते काम मिलना मुश्किल हो गया है, जिसके कारण उन्हें अब अपने घर बिना काम किए लौटना पड़ेगा.
सड़क के किनारे अलाव तापते दिखे लोग :शनिवार रात हुई बारिश और रविवार घने कोहरे से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बदलते मौसम के बीच लोग सड़क किनारे अलाव जलाकर तापते हुए नजर आए. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी कम दिखाई दी. शहर से गुजरते एनएच 52 हाईवे पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है.