जयपुर :मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. वहीं, आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होगी, जबकि भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार 19 सितंबर को भी मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. अगले दो दिन तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश 18 और 19 सितंबर को होने की संभावना है.
ऑरेंज और येलो अलर्ट को लेकर ये अपडेट : झारखंड के ऊपर बना डीप डिप्रेशन अब पश्चिमी झारखंड और उत्तर पूर्वी छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है. इसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वातावरण में आ रहे हैं इस बदलाव से अगले 3 दिन राजस्थान के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने जा रहा है.