राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोहरे की आगोश में समाया पूर्वी राजस्थान , इस तारीख से फिर गिरेगा तापमान - RAJASTHAN WEATHER

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद एक बार फिर प्रदेश में तापमान गिरने की संभावना जताई है

सर्दी का सितम
सर्दी का सितम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 1:54 PM IST

जयपुर. शुक्रवार को राज्य में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. इसके पहले गुरुवार को राज्य के ज्यादातर शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान वनस्थली में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इस दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. वही सर्दी जिले गंगानगर का निकला तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस पर रहा. प्रदेश में 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने वाले शहरों में अलवर में 6.2 , नागौर 6.3, पिलानी 6.4 , अंता (बारां) और चित्तौड़गढ़ 6.5 , फतेहपुर 6.6, चूरू और दौसा 6.8 , करौली 7 , भीलवाड़ा, जालौर और धौलपुर में 7.2 , लूणकरणसर और सिरोही 7.3 , डबोक 7.6, जैसलमेर में 8.5 , अजमेर में 8.7, जयपुर और कोटा 8.8 , बीकानेर 9.1 , प्रतापगढ़ में 9.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

कोहरे के कारण हुए हादसे : प्रदेश में शुक्रवार सुबह पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ कोटा, बीकानेर, जयपुर, शेखावाटी और अजमेर संभाग में भी घना कोहरा छाया रहा. धौलपुर में NH-44 पर कोहरे के कारण केंटर और कार में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह दुर्घटना कोतवाली थाना इलाके के सागरपाडा के पास हुई. आज सुबह भीलवाड़ा के मांडल में कोहरे की वजह से हादसा हो गया. यहां भदाली खेड़ा चौराहे पर एक के बाद एक 6 वाहन भिड़ गए. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. दौसा जिले में भी घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान कुण्डल क्षेत्र में विजिबिलिटी 6 मीटर दर्ज की गई. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार कम हो गई. भरतपुर के नदबई क्षेत्र में घना कोहरा और सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए.

कोहरे के कारण हुए हादसे (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: उत्तराखंड से घूम कर लौट रहे तीन दोस्तों की कार कोहरे में ट्रक से टकराई, युवक की मौत, दो गंभीर घायल

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम :मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार 5 जनवरी से सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा. 6 जनवरी से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. विभाग ने 5 जनवरी को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि राज्य के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की वजह से कोहरा और शीत लहर को लेकर विभाग ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. जनवरी के दूसरे हफ्ते में सर्दी एक बार फिर अपना प्रभाव दिखाएंगी. 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान जताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details