धौलपुर. मौसम का डबल अटैक जारी है. बारिश के बाद एक तरफ ठिठुरन बढ़ गई तो दूसरी तरफ तापमान में तेजी से गिरावट ने लोगों को अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर किया है. आईएमडी के अलर्ट के बाद जिले में मौसम का मिजाज बदल गया. बुधवार देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश को खेती की दृष्टि से काफी फायदेमंद माना जा रहा है. किसानों को मावठ का बेसब्री से इंतजार था. रबी की अधिकांश फसलों में बारिश से फायदा हुआ है. कुछ फसलों में किसान नुकसान की संभावना भी बता रहे हैं. उधर शीत लहर से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
पश्चिम में हुए विक्षोभ की वजह से आईएमडी द्वारा बारिश ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था. जिसका असर देखने को मिल रहा है. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार को सूर्य भगवान के दर्शन नसीब नहीं हो सके. देर रात को मौसम का मिजाज बदल गया. मेघ गर्जना के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. रात करीब 2:00 बजे से बारिश का दौर देखा जा रहा है. बारिश को किसान मावठ के रूप में देख रहे हैं.