मौसम ने फिर मारी पलटी (ETV Bharat Jaipur) जयपुर.राजस्थान में मौसम ने फिर पलटी मारी है. प्रदेश में कहीं राहत तो कहीं आफत देखने को मिला है. प्रदेश के 18 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया. वहीं, जयपुर और बीकानेर संभाग में एक बार फिर हीट वेव का असर देखा गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान पिलानी में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है. जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हीट वेव दर्ज की गई है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में जल्द दिखेगी प्री मानसून की गतिविधियां, जानें कब तक शुरू होगी बरसात - Rajasthan Monsoon
जिलों का तापमान : राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में झालावाड़, हिण्डोली, बूंदी, और पाटन में बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है. अजमेर में अधिकतम तापमान 41.4, भीलवाड़ा में 41.4, भरतपुर में 45, वनस्थली में 44.8, अलवर में 43.5, जयपुर में 42.1, पिलानी में 45.8, सीकर में 42.5, कोटा में 42.8, चित्तौड़गढ़ में 42.4, डबोक में 38.2, बाड़मेर में 41.5, जैसलमेर में 41.5, जोधपुर में 40.6, चूरू में 45.2, गंगानगर में 45.2 और माउंट आबू में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इन सभी शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है.
इन शहरों में बारिश की संभावना : राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में रविवार, सोमवार को और मंगलवार को कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. प्रदेश में 19 जून के बाद जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान 19 से 22 जून तक बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं पर बारिश का अनुमान है.