भरतपुर/अलवर.सीजन के पहले कोहरे ने भरतपुर के मौसम को ठंडा कर दिया है, और आने वाले दिनों में तापमान और सर्दी में और गिरावट का अनुमान है. रविवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली और पूरे जिले में कोहरा छा गया, जो कि इस सीजन का पहला कोहरा है. यह कोहरा सामान्यत: 15 दिसंबर के आस-पास दिखाई देता है, लेकिन इस बार यह करीब एक माह पहले ही दस्तक दे चुका है. रविवार शाम से मौसम में बदलाव दिखने लगा, हल्की ठंडी हवाएं चलने लगीं और रात होते-होते कोहरे की चादर फैल गई. सोमवार सुबह घना कोहरा छा जाने के कारण तापमान में अचानक गिरावट देखी गई. लोग सर्दी के कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए, और वाहन धीमी गति से हेडलाइट जलाकर चल रहे थे.
सरसों अनुसंधान निदेशालय के मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को भरतपुर जिले का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री था. वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई गई है. कोहरे की वजह से आद्रता में भी बढ़ोतरी हुई है, जो सोमवार को 91% तक पहुंच सकती है. कोहरे के कारण जयपुर-आगरा हाइवे पर वाहन धीमी गति से चल रहे थे और कई जगहों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण ड्राइवरों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा.
पढ़ें: कोहरे के आगोश में चूरू, घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर
रामगढ़ में छाया घना कोहरा :इधर, अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छाया. कोहरे के चलते ठंड में भी अचानक बढ़ोतरी हुई. आधा नवंबर बीतने के बाद सर्दी का यह पहला असर था, और कोहरा सुबह जल्दी फैल गया, जिससे वाहन चालकों को दृश्यता में समस्या का सामना करना पड़ा. ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, रामगढ़ क्षेत्र में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तीन दिनों में 4 डिग्री तक गिर चुका है. शनिवार को दिनभर हल्की ठंडी हवाएं चलीं, और रविवार सुबह कोहरे के कारण सूर्य की किरण भी नहीं दिखी. इसके चलते शहर के पार्कों और स्टेडियम में लोगों की आवाजाही कम रही.
कोहरा किसानों के लिए शुभ संकेत :वहीं, किसानों के लिए यह कोहरा एक वरदान साबित हो सकता है. ओस की हल्की बूंदों के गिरने से गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जो फसलों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है.
रामगढ़ में छाया घना कोहरा (फोटो ईटीवी भारत अलवर) पढ़ें: सीकर में छाया कोहरा, पारा गिरने से बढ़ी सर्दी
धौलपुर में कोहरे ने दी दस्तक: धौलपुर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. रात भर सर्द हवाएं चलने से सोमवार सुबह कोहरे ने दस्तक दी. सर्दी बढ़ने से तापमान में भारी गिरावट देखी गई. सोमवार सुबह अधिकतम तापमान 15.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को धौलपुर जिले का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया था. ठंडी हवा और कोहरे की वजह से सोमवार को तापमान 0.9 डिग्री लुढ़ककर 15.4 डिग्री पहुंच गया. सोमवार सुबह सीजन के पहले कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी 45 मीटर की रह गई. जिसके चलते आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों के पहिए में ब्रेक लग गया. सर्दी की दस्तक के साथ ही लोग अलाव तापते हुए नजर आए. मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद एक और जहां लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया हैं, तो वहीं किसान भी गेहूं, चना, सरसों सहित अन्य रबी फसल की बुवाई के लिए तैयारी में जुट गए हैं.