श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिला है. सोमवार को आसमान में बादल छाने से ठंडक का अहसास फिर बढ़ गया है. जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है. इसके साथ-साथ घना कोहरा छा गया है.
दो दिनों की धूप के बाद फिर छाया कोहरा : जिले के मौसम में लगातार परिवर्तन का दौर जारी है. जनवरी महीने में पिछले दो दिन ही सूर्यदेव के दर्शन हुए थे और सोमवार को फिर से बादल छाने से कोहरा छा गया. शनिवार और रविवार को लोगों ने सूर्यदेव के दर्शन होने के बाद राहत की सांस ली थी और तापमान भी 10 डिग्री से बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियत तक जा पहुंचा था, लेकिन रविवार रात जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. ऐसे में ठंड का असर एक बार फिर से बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अगले दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.