जयपुर:दीपावली पर लगातार बज रहे पटाखों के बावजूद राजस्थान के प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. नवंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में अब रात के समय ठंड का एहसास हो रहा है. गुरुवार रात सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क बना हुआ है. गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर और वनस्थली (टोंक) में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया. विष्णु पुराण प्रदेश के बीच शहरों में तापमान 20 डिग्री या इसके नीचे दर्ज किया गया.
पढ़ें :Rajasthan: सीकर में महसूस हुई सर्दियों वाली रात, प्रदेश में गिरा न्यूनतम पारा
गुरुवार को सीकर के फतेहपुर के अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में भी तापमान नीचे दर्ज किया गया. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सिरोही 14.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 16 डिग्री, जालौर और चूरू में 16.8, करौली 16.9, संगरिया में 17 डिग्री, पिलानी 17.2, अलवर 17.4, अंता (बारां) 17.7, भीलवाड़ा 18, अजमेर 18.5, वनस्थली 18.7, चित्तौड़गढ़ 18.8 और डबोक 18.9 धौलपुर 19.5, जोधपुर सिटी 19.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.