जयपुर.राजस्थान के मौसम में प्री मॉनसून की बारिश के बाद अपडेट समाने आया है. पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा और जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में हुई है, जहां अति भारी बारिश 117 मिलीमीटर रही. इस दौरान चेचक कोटा में 106 mm, गंगधर, झालावाड़ में 84 mm, फागी, जयपुर में 80 mm बारिश दर्ज हुई है. पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 mm बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां शनिवार को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने और उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. उत्तरी और उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने के साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.