सीकर: पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं और शुष्क मौसम के कारण शेखावटी अंचल में इस समय कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. पिछले तीन दिनों से लगातार शीत लहर चलने के कारण लोग ठंड से बेहाल हैं. खासकर, फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू (0 डिग्री सेल्सियस) से नीचे दर्ज किया गया. रात के समय खुले में खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, खेतों की तारबंदी, बाड़ और खुले मैदानों पर ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले 2-3 दिन तक शीत लहर चलने के आसार हैं और 15 दिसंबर के बाद भी ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. गुरुवार सुबह से सीकर में कड़ाके की सर्दी रही, जबकि दिनभर सूरज भी धुंधला सा नजर आया. धूप में बैठे रहने के बावजूद लोग ठिठुरते रहे. हवा में नमी का स्तर 50 प्रतिशत से ऊपर होने के कारण लोग हीटर और चाय की चुस्कियों से भी राहत महसूस नहीं कर पाए.
सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में तापमान लगातार तीसरे दिन माइनस में (फोटो ईटीवी भारत सीकर) पढ़ें: राजस्थान में शीतलहर, माइनस में पहुंचा पारा, राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा फतेहपुर - COLD WAVES IN DHOLPUR
गुरुवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. शेखावाटी अंचल में इस कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल चुकी है. गलनभरी सर्दी का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है, जहां दुकाने देरी से खुलने लगी हैं और जल्दी बंद हो रही हैं. चाय की दुकानें और गर्म दूध की थड़ियों पर देर रात तक भीड़ देखी जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में लोग दिनभर अलाव तापते रहे, लेकिन सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है. ऐसे में, लोग सर्दी से बचने के उपायों में लगे हुए हैं और खासकर रात में ओढ़ने के लिए गर्म कपड़े और कंबल का सहारा ले रहे हैं.