राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोहरे के आगोश में लिपटा शहर, बारिश के बाद पारे में गिरावट - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

भीलवाड़ा, बाड़मेर और धौलपुर में मौसम का असर देखने को मिल रहा है. मावठ और कोहरे से जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है.

बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी
बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 10:18 AM IST

Updated : Jan 12, 2025, 10:53 AM IST

भीलवाड़ा/धौलपुर/बाड़मेर :मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भीलवाड़ा जिले में पिछले कुछ दिनों से कोहरे और ठंडी हवा का असर देखा जा रहा है. बीती रात से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है और यातायात पर असर पड़ा है. शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे, साथ ही कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. शनिवार देर शाम से कोहरे का असर और बढ़ गया और आज भी जिले में कोहरा छाया रहा. इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है. मावठ की बारिश से तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. रबी की फसल जैसे गेहूं, जो, चना, सरसों और तारामीरा की बुवाई करने वाले किसानों के लिए यह बारिश मददगार साबित हो सकती है. भीलवाड़ा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक का मानना है की मावठ की बारिश व कोहरे के कारण रबी की फसलो में फायदा होगा.

शीतलहर से जनजीवन प्रभावित :धौलपुर जिले में मौसम का मिजाज बदलते हुए शनिवार देर शाम जोरदार बारिश हुई, जिसे किसानों ने मावठ के रूप में देखा. यह बारिश रबी की फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. गेहूं, चना और मटर की फसलों में बारिश से फायदा हुआ, लेकिन सरसों और आलू जैसी फसलों को आंशिक नुकसान हुआ है. हालांकि, किसानों का मानना है कि मौजूदा मौसम रबी की फसलों के लिए अनुकूल है. शीत लहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है और लोग घरों में कैद हो गए हैं. कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण बाजारों में भी सामान्य रफ्तार से कम भीड़ देखी गई.

सर्दी का सितम (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

पढ़ें: राजस्थान के कई जिलों में बरसात , मावठ से खिलने लगे किसानों के चेहरे

मौसम विभाग का अलर्ट : मौसम विभाग ने मकर संक्रांति तक शीतलहर, कड़ाके की सर्दी, और बारिश के साथ मेघ गर्जना का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को हुई बारिश 19 मिमी दर्ज की गई है। हालांकि रविवार को कोहरे का असर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन धुंध का असर जारी रहा है. यह मौसम आम जनजीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों और वन्य जीवों की दिनचर्या पर भी प्रभाव डाल रहा है.

सर्दी का कोहराम (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)
कोहरे की चादर में लिपटी थार नगरी बाड़मेर (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

कोहरे की चादर में लिपटी थार नगरी बाड़मेर : राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में रविवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिले मे एक दिन पहले हुई मावठ की बारिश के बाद से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. थार नगरी बाड़मेर शहर से लेकर गांवों तक कोहरे की धुंध में ढकी हुई है. मावठ के साथ शीतलहर की वजह से जिले में ठिठुरन फिर से बढ़ गई है. सर्द हवाओं के बीच लोगों के रोजमर्रा के काम में अस्त व्यस्त हो गए. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. 100 मीटर से भी कम विजिबिलिटी होने की वजह से वाहन चालकों को सड़क पर निकलने में भारी परेशानी हो रही है.ठंड और कोहरे से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

बाड़मेर में कोहरे ने थामी रफ्तार (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)
Last Updated : Jan 12, 2025, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details