राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित, गोपाल शर्मा ने राहुल गांधी को लेकर दिया ये बड़ा बयान - Rajasthan Vidhansabha Row - RAJASTHAN VIDHANSABHA ROW

Ruckus in Rajasthan Assembly, विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को भी हंगामेदार रही. विपक्ष के विरोध के बीच प्रदेश में आपदा प्रबंधन पर चर्चा शुरू हुई. हंगामे के बीच सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के प्रस्ताव पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मुकेश भाकर को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया.

Congress MLA Mukesh Bhakar
विधायक मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 6:37 PM IST

विधानसभा में हंगामा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: मुकेश भाकर के निलंबन और सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति पर सरकार से जवाब दिलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सोमवार को मुकेश भाकर को प्रहरी बाहर निकालने गए तो उन्होंने महिला समेत दो प्रहरियों का हाथ काट खाया. उन्होंने भाकर को 6 महीने के लिए विधानसभा से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. जिस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया.

जोगेश्वर गर्ग ने प्रस्ताव रखा कि मुकेश भाकर को 6 महीने के लिए सदन से निलंबित किया जाए. इस पर स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने मुकेश भाकर को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. वहीं, सदन में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया.

पढ़ें :सदन में गूंजा मिड-डे मील में भ्रष्टाचार का मुद्दा, मंत्री ने एक अधिकारी को किया निलंबित, बोले-दोषी नही बचेंगे - UPROAR IN ASSEMBELY

सदन में गतिरोध के लिए प्रतिपक्ष जिम्मेदार : जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि कल से सदन में जो गतिरोध का माहौल बना है. उसके लिए प्रतिपक्ष की हठधर्मिता जिम्मेदार है. सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान अशोभनीय व्यवहार किया गया. आसन को चुनौती दी गई. अभद्रता के कारण आसन की तरफ से निर्णय लिया गया कि वो सदन से बाहर चले जाएं, लेकिन वो सदन से बाहर नहीं गए.

नियमों का दिया हवाला : जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्यसंचालन संबंधी नियम 292 (3) के तहत निलंबित सदस्य से अपेक्षा की जाती है कि वह तुरंत सदन की सीमाओं से बाहर चले जाएं. सदस्य ने उस आदेश की पालना अब तक नहीं की है. कल जब सदस्य को बलपूर्वक बाहर ले जाने का प्रयास किया गया. उस समय उस सदस्य ने दो प्रहरियों को काटा है. इनमें एक महिला प्रहरी भी शामिल है. एक महिला प्रहरी का हाथ काट खाया. शर्म आनी चाहिए उन्हें.

पढ़ें :विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में ही गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया - Congress MLA protest

मुंबई हमले के समय राहुल पार्टी कर रहे थे- गोपाल शर्मा : सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जब मुंबई में बम हमला हुआ तो राहुल गांधी रात को पार्टी कर रहे थे. वे गुड़गांव में लड़कियों के साथ नाच रहे थे. यह सब अखबारों में छपा है. वो जब बोस्टन में गिरफ्तार हुए तो उनके पास ब्रीफकेस में डॉलर रखे हुए थे.

Last Updated : Aug 6, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details