राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरीय निकायों में बदलेगा सिस्टम, स्वायत्त शासन विभागों ने 6 कमेटियों का किया गठन - Rajasthan Urban Bodies

राजस्था के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के सिस्टम में बदलाव की प्लानिंग. स्वायत्त शासन विभागों ने 6 कमेटियों का किया गठन.

Rajasthan Urban Bodies
नगरीय निकायों में बदलेगा सिस्टम (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 5:05 PM IST

जयपुर: प्रदेश के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के सिस्टम में बदलाव करने की प्लानिंग की जा रही है. राज्य सरकार जल्द टैक्स और शुल्क प्रणाली के नियम-अधिनियम में संशोधन करते हुए सरलीकरण करने जा रही है. इसके लिए टैक्स और फीस, कोर्ट प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण, कानून नीति में संशोधन, ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा सरलीकरण, स्वच्छ भारत मिशन के लिए एसओपी और आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए 6 कमेटियां भी गठित की गई हैं.

राजस्थान के नगरीय निकायों में लंबित चल रहे न्यायालय के प्रकरणों का निपटारा करने, विवादित मामलों की संख्या रोकने और ऑनलाइन-ऑफलाइन सेवाओं के सरलीकरण जैसे कार्य करते हुए सिस्टम में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार ने 6 अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है, जो दूसरे राज्यों के नगरीय निकायों के सिस्टम की स्टडी करेंगे और उसके अनुसार कानून, नियम और लेखा जोखा तैयार कर राज्य सरकार को 15 दिन में पेश करेंगी. इस संबंध में डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने शनिवार देर शाम को आदेश भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि कमेटी में वित्तीय सलाहकार, निगम उपायुक्त, वित्त आयोग के प्रदेश नोडल अधिकारी, सहायक विधि परामर्शी और सलाहकार को शामिल किया है, जो प्रदेश के शहरी निकायों में रेवेन्यू सोर्स पर भी मंथन करेंगे.

पढ़ें :पट्टे पर अब अभियान का लोगो और मुख्यमंत्री की नहीं होगी तस्वीर, निकाय प्रमुख भी नहीं अटका सकेंगे फाइल - UDH Minister Jhabar Singh Kharra

टैक्स और फीस कमेटी : नगरीय निकायों में टैक्स, विज्ञापन शुल्क, फायर एनओसी, भवन निर्माण, विवाह पंजीयन, मोबाइल टावर जैसे शुल्क के निर्धारण और संग्रहण की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा सरल करने पर काम किया जाएगा, ताकि ये सभी काम यूजर फ्रेंडली हो सके.

कोर्ट प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण : न्यायालयों में सैकड़ों प्रकरण लंबित हैं, जिसकी वजह से विकास कार्य रुके हुए हैं. राजस्व वसूली भी नहीं हो पा रही है. ऐसे मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और भविष्य में विवादों को रोकने के लिए काम किया जाएगा.

कानून नीति में संशोधन : नगरीय निकायों के लिए कई नीति और कानून प्रभावी है, जिन्हें वर्तमान समय और आवश्यकता के अनुसार संशोधन या सुधार की जरूरत है. ये कमेटी इस पर काम करेगी.

ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा सलीकरण : प्रदेश के निगम, परिषद और पालिकाओं में बहुत सी सेवाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती हैं. अब इन सेवाओं की सरल प्रक्रिया और समयबद्ध तरीके से ये काम पूरे हो इस पर फोकस किया जाएगा.

स्वच्छ भारत मिशन के लिए एसओपी : एसबीएम 2.0 के तहत नगरीय निकायों में किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया जाएगा.

आवारा पशुओं का नियंत्रण : शहरी क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का विचरण बड़ी समस्या बना हुआ है, जिससे आए दिन दुर्घटना की संभावना भी रहती है. ऐसे में इन आश्रयहीन पशुओं की समस्या का समाधान करने के लिए ये कमेटी काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details