राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए बेपटरी, विभागीय जांच के निर्देश - TRAIN ACCIDENT

राजस्थान के सवाई माधोपुर में हादसा. पटरी बदलते समय अचानक कोयले से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे.

Train Accident in Sawai Madhopur
मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए बेपटरी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए. बताया जा रहा है कि कोटा से चलकर मालगाड़ी ट्रेन दिल्ली जा रही थी, जिसके सभी रेक में कोयला भरा हुआ था. जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी गुजरी, तभी यार्ड के पास ही अचानक से पटरी बदलते समय ट्रेन के चार डिब्बे एक के बाद एक पटरी से नीचे उतर गए.

सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी तथा आरपीएफ के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. साथ ही रेलवे ट्रैक भी बाधित नहीं हुआ. अन्य सभी ट्रैक से गाड़ियों का आवागमन लगातार जारी है. रेलवे के तकनीकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए.

मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए बेपटरी (ETV Bharat Sawai Madhopur)

पढ़ें :Train Accident : सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा, मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा - GOODS TRAIN DERAIL

दुर्घटना में एक पटरी भी पूरी तरह से टूटी हुई मिली है. ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारी कई एंगल से घटना की जांच में जुटे हैं और जल्द ही बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाया जा सकेगा. फिलहाल, मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

सवाई माधोपुर यार्ड में मालगाड़ी के तीन वैगन डिरेल हुए हैं. कारण पता लगाने के लिए विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. डिरेल हुए वैगन को रिस्टोर करने का काम चल रहा है. - सौरभ जैन, सीनियर डीसीएम, कोटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details