राजस्थान

rajasthan

10 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध - Heroin Smuggling Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 10:31 AM IST

Heroin Smuggling Case, राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने 10 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. सभी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Heroin Smuggling Case
दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT Sriganganagar)

श्रीगंगानगर: पिछले हफ्ते पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में 40 करोड़ की हेरोइन की तस्करी की गई. इसमें से 30 करोड़ की हेरोइन भारतीय तस्कर लेकर फरार हो गए, जबकि 10 करोड़ की हेरोइन पुलिस के हाथ लगी है. साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. वहीं, दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि इसी महीने की 19 जुलाई को श्रीकरणपुर सेक्टर में नग्गी बॉर्डर के पास स्थित एक गांव से दो किलो हेरोइन और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ था. इस मामले में जांच करते हुए जिले की गजसिंहपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपी तस्करों के पास तस्करी कर अर्जित किए गए 4 लाख 20 हजार रुपए और एक कार जब्त की है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर सतपाल सिंह और अंग्रेज सिंह स्थानीय निवासी हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों के पंजाब में बड़े तस्करों से संबंध हैं और इनके तस्करों से रिश्तेदारी है. 19 जुलाई को पंजाब के फाजिल्का से एक महिला अपने बेटे और सतपाल सिंह के भाई के साथ गांव आई थी और पाकिस्तान से आई हेरोइन की आठ किलो खेप में से 6 किलो अपने साथ लेकर गई थी. पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने अगले दिन उसे पकड़ लिया और अब वे पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

इसे भी पढ़ें -पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लेने आए 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो हेरोइन भी बरामद

पाकिस्तानी ड्रोन ने लगाए थे चक्कर :जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान से आए ड्रोन ने चार चक्कर लगाए थे और दो- दो किलो के हिसाब से आठ किलो हेरोइन के पैकेट गांव में ड्राप किए थे. चौथे चक्कर में स्थानीय किसानों को इसकी भनक लग गई और ये तस्कर दो किलो हेरोइन वहीं छोड़कर फरार गए, जो पुलिस को मिल गई. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को श्रीगंगानगर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी और उन सभी आरोपियों से हेरोइन तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details