केके विश्नोई (ETV Bharat Jaipur) जयपुर. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के 64वें ग्रीष्मकालीन आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि प्रदेश में रूढ़िवादी तरीके छोड़कर खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेल जगत में नवाचार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले देश में खेलों के प्रति इतना रुझान नहीं था, लेकिन पिछले दस साल में खेलों को लेकर देश में नई शुरुआत हुई है.
समापन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में केके विश्नोई ने कहा, आज खिलाड़ियों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ है. इस शिविर में प्रदेशभर से बच्चे आए और प्रशिक्षण हासिल किया. यह प्रोत्साहन बढ़ाने वाला कदम है. सभी जिलों में आने वाली पीढ़ी प्रदेश का नाम रोशन करेगी. पहले खेलों के प्रति इतना रुझान नहीं था. अब देश में एक नई शुरुआत हो चुकी है. इन खिलाड़ियों का हौसला देखकर लगता है कि खेल जगत में विश्व में भारत का बड़ा नाम होने वाला है.
पढे़ं :खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने किया 64वीं केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन - sports training camp in SMS
बजट में खेल और खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में पूछने पर खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि बजट से पहले अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों की बैठक ली गई है. खेलों को लेकर भी सुझाव लेकर चर्चा की गई है. जितना हो सकेगा बजट में खेलों के लिए अच्छा करने का प्रयास किया जाएगा. अभी तक जो रूढ़िवादी तरीके रहे हैं. उन्हें पीछे छोड़कर नवाचार किए जा सके. उस दिशा में प्रयास करने के लिए हम आगे कदम बढ़ाएंगे.
बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का हरसंभव प्रयास : ग्रीष्मकालीन शिविर नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हाल ही में आईपीएल के मैच हुए हैं. पहली बार सीधा खेल मंत्रालय ने मैच करवाए हैं. कई बार शिविर का समन्वय नहीं बैठ पाता है. लेकिन बच्चों के खेल प्रतिभा को तराशने के हरसंभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. खेल नीति में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई नए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. बजट सत्र में और उसके बाद खेल को लेकर कई बदलाव और नवाचार सामने आएंगे.