राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आवंटियों की सहमति के बिना बिल्डर नहीं कर सकता ले-आउट प्लान में बदलाव - Rajasthan Real Estate Appellate

राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट प्राधीकरण ने एक अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि आवंटियों की सहमति के बिना बिल्डर ले-आउट प्लान में बदलाव नहीं कर सकता.

BUILDER CANNOT CHANGES LAYOUT PLAN,  CONSENT OF THE ALLOTTEES
राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट प्राधीकरण का निर्णय. (Etv Bharat gfx)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 5:06 PM IST

जयपुर.राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट प्राधिकरण ने एक प्रकरण में निर्णित किया कि बिल्डर की ओर से आवंटियों की सहमति के बिना निर्माण शुदा इमारत के ले-आउट प्लान में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकता. इसके अलावा संबंधित इमारत के ब्रॉशर में अंकित की गई सुख-सुविधा आवंटियों को मुहैया कराई जाएंगी, फिर चाहे उन्हें आवंटियों से किए गए इकरारनामे में दर्शाया गया हो या नहीं. प्राधिकरण ने यह आदेश साऊथ एक्स रेजीडेंस वेलफेयर सोसायटी की अपील पर दिए

अपील में अधिवक्ता मोहित खंडेलवाल ने बताया कि बिल्डर विर्गा बिल्ड स्टेट ने सांगानेर में साउथ एक्स के नाम से एक आवासीय टाउनशिप वर्ष 2014 में शुरू की. इसमें बिल्डर ने विला, फ्लैट और ग्रुप हाऊसिंग बनाने का वादा किया. वहीं, प्रोजेक्ट में एक भव्य क्लब हाऊस बनाने का वादा कर आवंटियों से सुख-सुविधा के नाम पर लाखों रुपए लिए गए. प्रोजेक्ट को वर्ष 2017 तक पूरा किया जाना था, लेकिन बिल्डर ने सुख-सुविधाओं का निर्माण नहीं किया गया. इसके अलावा गत वर्ष प्रोजेक्ट में क्लब हाउस निर्माण के लिए निर्धारित की गई जमीन पर एक नई प्लॉटिंग स्कीम जेडीए से स्वीकृत कराकर रैरा में पंजीकृत करवा ली.

पढ़ेंः रेरा के एग्रीमेंट में बिल्डर मर्जी से नहीं कर सकते बदलाव, लगाया 20 हजार हर्जाना

जबकि, ऐसा करने से पूर्व न तो आवंटियों को सूचित किया गया और न ही आवंटियों की सहमति ली गई. प्राधिकरण ने अपील को स्वीकार करते हुए माना कि बिल्डर ने प्रोजेक्ट का निर्माण पूर्ण नहीं किया और न ही कम्पलीशन सर्टिफिकेट व ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया. इसके अलावा बिल्डर ने आवंटियों की सहमति के बिना अपने स्तर पर ही प्रोजेक्ट के तय ले-आउट प्लान में बदलाव कर दिया. योजना पूरी हो जाने के बाद योजना के कॉमन एरिया पर आवंटियों वेलफेयर एसोसिएशन का अधिकार हो जाता है व बिल्डर को समस्त कॉमन एरिया आवंटियों की संस्था को सुपुर्द किया जाना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details