राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने उल्लास पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, डीजीपी यूआर साहू ने किया झंडारोहण - Independence Day 2024

प्रदेश में पुलिस की ओर से 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. जयपुर में पुलिस मुख्यालय में डीजीपी, जबकि एसीबी मुख्यालय पर डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने तिरंगा फहराया. वहीं जयपुर पुलिस आयुक्तियालय में पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने झंडारोहण किया.

Independence Day 2024
पुलिस ने उल्लास पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 3:24 PM IST

पुलिस ने उल्लास पूर्वक मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी यूआर साहू ने झंडारोहण किया. इस मौके पर सराहनीय सेवाओं के लिए कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. डीजीपी यूआर साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में 9 कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया. इसके तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनू के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, एटीएस, जयपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संजय यादव, पीटीएस बीकानेर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय उदयपुर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राव को सम्मानित किया गया.

वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटा शहर के वरिष्ठ सहायक चंद्र प्रकाश गौतम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय उदयपुर के वरिष्ठ सहायक दिलीप सिंह राणावत, पुलिस मुख्यालय की भुगतान शाखा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक हरिशंकर गुर्जर, पीटीएस अलवर में कार्यरत वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार मीणा और एटीएस, जयपुर के कनिष्ठ सहायक शुभकरण मीना को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल सहित एडीजी, आईजी, अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी और कार्मिक मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों ने एक दूसरे को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी.

पढ़ें: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, SMS स्टेडियम में सीएम भजनलाल ने फहराया तिरंगा, राजभवन में राज्यपाल ने किया झंडारोहण

डीजी एसीबी ने मुख्यालय पर फहराया तिरंगा:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने एसीबी मुख्यालय पर तिरंगा फहराया और आजादी के महोत्सव के अवसर पर सभी को बधाई दी. इस अवसर पर डीजी एसीबी ने कहा कि सही मायने में आजादी यह है कि किसी भी आमजन को भ्रष्टाचार का सामना न करना पड़े. भ्रष्टाचार से भी आजादी मिले. इसके लिए उन्होंने आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से जोड़ने का आहृवान किया. इस अवसर पर एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी - कार्मिक उपस्थित रहे.

31 अधिकारी-कर्मचारी एसीबी डीजी डिस्क से सम्मानित: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. मेहरडा ने झालाना डूंगरी जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एसीबी महानिदेशक डिस्क (डीजी डिस्क) सम्मान समारोह में 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि एसीबी हेल्पलाइन नम्बर 1064 और व्हाट्सअप हेल्पलाइन 94135-02834 को भी हमने सुदृढ़ बनाया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार, हिमांशु, उप अधीक्षक पुलिस संजय रॉयल, पुलिस निरीक्षक हरिशचन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, आनन्द मिश्रा, रीना मिस्त्री, उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रतनदीप बापट, जयराम, रमेशचंद पारीक, मुख्य आरक्षक गिर्राज पुरी, सुभाषचंद मील, ओमप्रकाश, हिम्मत सिंह, भरत सिंह, कानिस्टेबल सुरेश जाट, लालचन्द, सरदार सिंह, राजेन्द्र सिंह, किशनाराम को सम्मानित किया गया. वहीं, भगवान दास, विजेन्द्र सिंह, हीरालाल, दीक्षा कंवर, संजीव कुमार को महानिदेशक डिस्क और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के मंत्रालयिक सेवा के अधिकारी राजेन्द्र भंडारी, हेमलता, अनिल कुमार कौशिक, वीरेन्द्र सिंह और जयप्रकाश रोथान को एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details