राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ राजस्थान का मोस्ट वांटेड, कोल्हापुर में ढाबे पर धो रहा था बर्तन - Most Wanted Firoz Khan Arrested

Most Wanted Firoz Khan Arrested, राजस्थान के अलवर में पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोल्हापुर के एक ढाबे में बर्तन धोने का काम करता था. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिस को देखने कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.

Most Wanted Firoz Khan Arrested
महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ राजस्थान का मोस्ट वांटेड (ETV BHARAT ALWAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 8:45 PM IST

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर.जिले में संगीन अपराधों में संलिप्त व मन्नाका गांव में पिछले दिनों पुलिस पर हमला कर फरार हुए मोस्ट वांटेड फिरोज खान को जिला पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी फिरोज ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए थे. साथ ही स्टूडेंट बनकर ढाबे पर बर्तन धोने का काम कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने खुद की पहचान छुपाने के लिए ढाबा संचालक को अपना नाम राहुल बताया था. साथ ही उसने बताया था कि वो हरियाणा का रहने वाला है. ऐसे में पुलिस ने जाल बिछाकर शातिर अपराधी फिरोज खान को कोल्हापुर के ढाबे से दबोच लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ढाबे पर बर्तन साफ कर रहा था.

अलवर में पुलिस पर हमला करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वो बस व रेल से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश होते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर जा पहुंचा था. फिरोज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने चार दिन तक कोल्हापुर में उसकी रेकी की. पुलिस को देख फिरोज ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस घटनाक्रम में फिरोज के पैर में चोट भी आई.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान सहित चार राज्यों का सिरदर्द बने बदमाश को हरियाणा पुलिस ने दबोचा

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि फिरोज अलवर जेल में चार साल तक एक मामले में बंद था. पुलिस ने फिरोज के साथ जेल में बंद अन्य बदमाशों से पूछताछ की. जेल में बदमाशों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फिरोज का पीछा किया और महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंची. फिरोज को पकड़ने के लिए अलवर पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चार दिन रेकी की. पुलिस फिरोज की हर गतिविधि पर नजर रख रही थी. मौका पाते ही पुलिस ने कोल्हापुर के एक ढाबे पर बर्तन साफ करते हुए फिरोज को दबोच लिया.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गत 22 जून को अलवर के एनईबी थाना पुलिस हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को पकड़ने के लिए मन्नाका गांव पहुंची थी. उस दौरान फिरोज के परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिससे फिरोज मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वो फरार हो गया. पुलिस पर हमले के बाद अलवर प्रशासन ने फिरोज के घर पर अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की. पुलिस ने फिरोज के परिजन सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया.

एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर है फिरोज :एसपी शर्मा ने बताया कि फिरोज खान के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 14 मामले दर्ज हैं और वो अलवर के एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिले का हार्डकोर अपराधी होने के कारण उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. अलवर के अलावा कई अन्य राज्यों में फिरोज खान के खिलाफ मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस फिरोज खान से पूछताछ कर रही है.

अपराधियों को रास आ रहा कोल्हापुर :महाराष्ट्र कोल्हापुर शातिर बदमाशों के लिए एक छुपने का अड्डा बन गया है. कुछ वर्ष पहले हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर को भी अलवर पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. वो भी लंबे समय तक कोल्हापुर में जिम ट्रेनर बनकर ट्रेनिंग देता रहा. पपला गुर्जर के बाद फिरोज खान को भी पुलिस ने कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details