जोधपुर.लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान कई तरह की रोचक बातें सामने आ रही हैं. एक ओर जहां जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पहली बार वोट करने वाले नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं तो वहीं कई लोगों से पौधरोपण भी करवाया जा रहा है. दूसरी ओर कुछ मतदान केन्द्रों में खामियां भी नजर आ रही हैं, जिससे मतदाता परेशान हो रहे हैं.
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान संख्या 176 पर वोट करने के लिए आए दिनेश कुमार सोनी ने बताया कि उनका मतदाता क्रमांक 1376 था, लेकिन जब वह पहुंचे तो मतदान कर्मियों ने बताया कि उनका नाम तो पोस्टल बैलेट में शामिल है. सरकारी कर्मचारी बताकर मतदाता सूची से नाम बदला दिया गया. दिनेश ने बताया कि उन्होंने इसको लेकर आपत्ति जताई, लेकिन बूथ अधिकारी ने असमर्थता जता दी.