नागौर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत राजसमंद लोकसभा सीट के लिए मतदान आज संपन्न हो गया है. इस बीच नागौर से एक परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है. घर में गमी के बाद भी परिवार ने वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई. जहां परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया, इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने वोट डाला.
परिवार के 36 लोगों ने दिया वोट : दरअसल मेड़ता राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आता है. मेड़ता के उदावत परिवार में हनुमान उदावत की पत्नी शरबती कंवर (75) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. परिवार के लोगों ने दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया. मृतका के बेटे हरेंद्र सिंह ने बताया कि घर में मौत होने के बाद परिजन दुविधा में थे, लेकिन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के तुरंत बाद सभी लोग बूथ पर पहुंचे. उदावत परिवार के 36 लोगों ने वोटिंग की है. सभी नंगे पांव वोट देने के लिए मेड़ता सिटी स्थित बूथ पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया.