राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सराहनीय पहल : दूल्हे ने मतदान के बाद ही आगे बढ़ाई बारात - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

पाली के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के नोवी में एक दूल्हे ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की, इसके बाद ही वो बारात लेकर आगे बढ़ा. दूल्हे ने बारात में शामिल सभी लोगों से वोट करवाया.

GROOM FROM SUMERPUR CAST VOTE
दूल्हे ने मतदान के बाद ही आगे बढ़ाई बारात

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 11:59 AM IST

दूल्हे ने मतदान के बाद ही आगे बढ़ाई बारात

पाली. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं में वोटिंग के प्रति उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभा रहा है. चुनाव के दौरान आयोजित विवाह समारोह के बीच दूल्हा और दुल्हन सहित परिजन भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.

जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के नोवी में एक दूल्हा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित अपने मतदान केंद्र पहुंचा और अपना मत डाल कर बारात लेकर आगे बढ़ा. गौरतलब है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में चुनाव आयोग और सभी राजनीतिक दलों का प्रयास है कि मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा रहे. लिहाजा चुनाव के बीच जारी शादियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी राजनीतिक दलों का प्रयास है कि चुनाव के दौरान अधिक से अधिक वोटिंग हो, ताकि लोकतंत्र के इस माह पर्व को सार्थक बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ें :किन्नर समाज ने भी किया वोट, ऐसे जाहिर की मतदान की खुशी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मतदान को लेकर दिया पैगाम : नोवी निवासी दूल्हे राजा रंजीत कुमार ने बताया कि लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए अपने मत का प्रयोग करना जरूरी है. मतदान के बाद बारात आगे के लिए रवाना हुई. दूल्हे राजा ने सभी बारातियों से भी मतदान करवाया. दूल्हा रंजीत ने मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी भी ली. ग़ौरतलब है कि पाली संसदीय सीट के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 11.52 प्रतिशत मत हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details