पाली. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं में वोटिंग के प्रति उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभा रहा है. चुनाव के दौरान आयोजित विवाह समारोह के बीच दूल्हा और दुल्हन सहित परिजन भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.
जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के नोवी में एक दूल्हा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित अपने मतदान केंद्र पहुंचा और अपना मत डाल कर बारात लेकर आगे बढ़ा. गौरतलब है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में चुनाव आयोग और सभी राजनीतिक दलों का प्रयास है कि मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा रहे. लिहाजा चुनाव के बीच जारी शादियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी राजनीतिक दलों का प्रयास है कि चुनाव के दौरान अधिक से अधिक वोटिंग हो, ताकि लोकतंत्र के इस माह पर्व को सार्थक बनाया जा सके.