बीकानेर.जिले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में रविवार से भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्मा गार्जियन' का आगाज हुआ. इस दौरान आईबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी कमान के एक केंटीन संचालक को विदेशी नंबरों पर फोन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे जयपुर ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी केंटीन संचालक की शिनाख्त विक्रम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चूरू जिले का रहने वाला है. वहीं, पूछताछ में क्या कुछ सामने आया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, सबसे खास बात यह है कि इस पूरे प्रकरण के बारे में बीकानेर पुलिस को कोई जानकारी ही नहीं थी.
केंटीन संचालक पर पहले से थी नजर : दरअसल, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में लगातार भारत और दूसरी देशों की सेनाओं के बीच युद्ध अभ्यास चलता रहता है. पिछले दिनों भारत और सऊदी अरब की सेना के बीच भी सैन्य अभ्यास हुआ था. इसके बाद रविवार से भारत और जापान की सेना यहां संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है. वहीं, इस युद्धाभ्यास के शुरू होते ही स्टेट आईबी को विदेशी नंबरों पर कॉल होने की सूचना मिली. इसके बाद आईबी ने इसकी पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि यह कॉल फील्ड फायरिंग रेंज में संचालित केंटीन से गया है. ऐसे में संदिग्ध विक्रम पर नजर रखी गई और आखिरकार जब उसने रविवार को विदेशी नंबर पर कॉल किया तो उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद उसे जयपुर ले जाया गया, जहां सोमवार को पूरे दिन उससे पूछताछ की गई.