जयपुर.राजस्थान आवासन मण्डल ने बीते 10 महीने से बंद पड़ी बुधवार नीलामी योजना को एक बार फिर शुरू किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने प्रीमियम प्रॉपर्टी का ऑक्शन भी शुरू किया है. वहीं बोर्ड की बेसिक शेड्यूल ऑफ रेट्स (बीएसआर) को 2013 के बाद रिवाइस करते हुए बीएसआर 2024 जारी किया है. बोर्ड में अब इन्हीं रेट्स के हिसाब से काम होगा. ये रेट्स जुलाई महीने से लागू होंगी. इसमें नॉन बीएसआर आइटम को भी शामिल किया गया है.
राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रदेशभर में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए एकीकृत बेसिक शेड्यूल ऑफ रेट्स यानी BSR-2024 तय कर दी गई है. इस BSR-2024 का विमोचन बोर्ड अध्यक्ष टी रविकांत ने किया. अब तक राजस्थान आवासन मंडल की ओर से हाउसिंग बोर्ड BSR-2013 पर कार्य करवाए जा रहे थे. अब बाजार दरें बढ़ने के कारण मंडल हाउसिंग बोर्ड BSR 2024 को 1 जुलाई, 2024 से प्रदेशभर में लागू करेगा.
पढ़ें:राजस्थान आवासन मंडल ने 12 दिन में बेची 1 हजार 213 संपत्तियां, तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी रविकांत ने बताया कि अब तक वर्क ऑर्डर रेट बीएसआर से 20% से 40% ऊपर आ रही थीं. इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग एजेंसी का अध्ययन करते लेटेस्ट बीएसआर तैयार किया गया है. इससे हाउसिंग बोर्ड के कार्य में एकरूपता आएगी. 1 जुलाई से ये रेट्स लागू होंगी. ये पीडब्ल्यूडी की बीएसआर से भिन्न हैं. क्योंकि आवासन मंडल का काम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट बनाने का है. इसमें अब नॉन बीएसआर आइटम को भी शामिल किया गया है.