जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट भवन के लिए वर्ष 1956 में आवंटित 30 बीघा जमीन में से 10 बीघा जमीन पर इंदिरा गांधी नहर मंडल, कर भवन व कृषि भवन बना होने और इनकी जमीन का उपयोग हाईकोर्ट द्वारा किए जाने के मुद्दे को प्रशासनिक स्तर पर देखा जाएगा. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका का निस्तारण कर दिया है. सीजे एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा की पीआईएल पर दिए.
याचिकाकर्ता प्रहलाद शर्मा ने बताया कि वर्ष 1956 में हाईकोर्ट भवन के लिए तीस बीघा भूमि आवंटित की गई थी. वर्तमान में हाईकोर्ट बीस बीघा जमीन पर ही बना हुआ है. शेष दस बीघा जमीन पर इंदिरा गांधी नहर मंडल, कर भवन और कृषि भवन बना हुआ है. निचली अदालत परिसर में वकीलों, कोर्ट स्टाफ व पक्षकारों के वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इसके चलते लोगों को कोर्ट परिसर के बाहर ही सड़क पर वाहन खडे़ करने पड़ते हैं और हर दिन सड़क पर जाम के हालात बने रहते हैं. कोर्ट परिसर में पक्षकारों के बैठने के लिए पक्षकार दीर्घाएं भी नहीं हैं.