जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस भर्ती 2023 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आरपीएससी की ओर से जारी परीक्षा परिणाम व उत्तर कुंजी को सही मानते हुए मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने परीक्षा परिणाम व उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी है. जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश कीर्ति पारीक व अन्य की कुल 55 याचिकाओं पर दिए. अदालत ने माना कि भर्ती की प्री परीक्षा की उत्तरकुंजी व परिणाम सही हैं.
याचिकाओं में आरपीएससी की ओर से 20 अक्टूबर 2023 को जारी किए परिणाम व उत्तरकुंजी को चुनौती दी थी. प्रार्थी अभ्यर्थियों ने याचिकाओं में कहा था कि आरपीएससी ने 28 जून 2023 को आरएएस व अधीनस्थ सेवा के 905 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इसमें प्रार्थी अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था. प्री परीक्षा एक अक्टूबर को हुई और उसी दिन उत्तरकुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से प्रश्न-उत्तरों पर आपत्तियां देने के लिए कहा.