जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट खंडपीठ ने जोधपुर के मेहरानगढ दुखांतिका को लेकर चौपड़ा आयोग की रिपोर्ट एवं दो कैबिनेट उप समितियों की रिपोर्ट को बुधवार के दिन कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जस्टिस दिनेश मेहता व जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी की खंडपीठ ने मानाराम की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद की ओर से रिपोर्ट को लेकर कहा गया कि अब इस मामले को 16 साल हो चूके हैं. इसीलिए सामाजिक सद्भाव और शांति-व्यवस्था को देखते हुए रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाए.
इसके अलावा महाधिवक्ता प्रसाद ने कहा कि वह स्वयं जस्टिस चौपड़ा आयोग की रिपोर्ट की जांच रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे कि क्या जंच रिपोर्ट के अनुशंसा वाले हिस्से को सार्वजनिक किया जा सकता है या नहीं. इस पर याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज भंडारी ने कहा कि पूरी रिपोर्ट को राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक किया जाना आवश्यक है. इस पर कोर्ट ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के तर्कों को खुला रखते हुए मामले को 29 जुलाई को सुनवाई के लिए रखा है. इसमें पूर्व सुनवाई के दौरान रजिस्ट्रार न्यायिक के पास रखी चौपड़ा आयोग की मूल रिपोर्ट एवं कैबिनेट उप समिति की रिपोर्ट को पेश करने के निर्देश दिए हैं.